
NEET Counselling 2025: मेडिकल कॉलेजों में दूसरा राउंड आज समाप्त, सीट सरेंडर करने पर 25 लाख की पेनल्टी(photo-patrika)
NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए कटऑफ प्रतिशत में कमी करने की घोषणा की है। योग्य कैंडिडेट्स की संख्या में वृद्धि के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। एमसीसी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के परामर्श के बाद कटऑफ पर्सेंटाइल कम करने का यह निर्णय लिया है।
एमसीसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि NMC के सुझाव पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पर्सेंटाइल कम कर दिया गया है। इससे नीट पीजी (NEET PG) छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, सामान्य वर्ग/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार 15 पर्सेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार 10 पर्सेंटाइल प्राप्त करने पर काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने छात्रों को सूचित किया कि नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) शेड्यूल और स्कोरकार्ड या अन्य डिटेल्स के लिए NBE की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बता दें, NEET PG 2024 काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 4 जनवरी 2025 को जारी होने वाला था। लेकिन रिवाइज्ड अलॉटमेंट के साथ इसे जारी किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट देखें।
कैंडिडेट्स सीट अलॉटमेंट वाला रिजल्ट देखने के बाद कॉलेज में रिपोर्ट करें। तीसरे राउंड की काउंसलिंग में सीटें सुरक्षित करने के लिए कैंडिडेट्स 6 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्ट करें। इसके बाद कॉलेज की ओर से कैंडिडेट्स का डाटा वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके बाद 14 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक उस डाटा को MCC द्वारा साझा किया जाएगा।
Published on:
05 Jan 2025 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
