
NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। आखिरकार नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने इस संबंध में नोटिस जारी कर बताया। दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में होगी।
जारी शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन विंडो 17 नवंबर को बंद कर दी जाएगी। पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में होगी, राउंड -1, राउंड -2, राउंड- 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 नवंबर को जारी किया जाएगा। । इस काउंसलिंग के जरिए पूरे देश मेंऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों पर दाखिला होगा।
नीट पीजी के लिए सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 7 नवंबर को किया जाएगा, इसके बाद च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग विकल्प 8 नवंबर से 17 नवंबर रात 11:55 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। 20 नवंबर को पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन का परिणाम जारी किया जाएगा।
Updated on:
02 Nov 2024 02:33 pm
Published on:
02 Nov 2024 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
