scriptNEET Super Specialty 2020 परीक्षा कार्यक्रम जारी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू | NEET Super Specialty 2020 programme schedule released | Patrika News

NEET Super Specialty 2020 परीक्षा कार्यक्रम जारी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2020 06:34:01 pm

NEET Super Specialty 2020 : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) (एनबीई) (NBE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सुपर स्पेशलिटी कोर्स (Super Specialty course) में प्रवेश लेने के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) (नीट) (NEET) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार, नीट-एसएस 2020 (NEET-SS 2020) देशभर में विभिन्न केंद्रों पर 15 सितंबर, 2020 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (computer-based examination) होगी।

NEET PG

NEET Super Specialty 2020

NEET Super Specialty 2020 : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) (एनबीई) (NBE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सुपर स्पेशलिटी कोर्स (Super Specialty course) में प्रवेश लेने के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) (नीट) (NEET) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार, नीट-एसएस 2020 (NEET-SS 2020) देशभर में विभिन्न केंद्रों पर 15 सितंबर, 2020 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (computer-based examination) होगी। प्रवेश परीक्षा (entrance examination) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त, 2020 (दोपहर 3 बजे से) शुरू होगी। उम्मीदवार 23 अगस्त, 2020 (रात 11.55 बजे) तक परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट-एसएस एक पात्रता सह-रैंकिंग परीक्षा है जिसे भारतीय चिकित्सा परिषद संशोधन अधिनियम, 2016 (Indian Medical Council (Amendment) Act, 2016) के अनुसार, विभिन्न DM/MCh कोर्सेस में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित किया गया है। नीट-एसएस परीक्षा (NEET-SS examination) का परिणाम 25 सितंबर, 2020 को घोषित किया जा सकता है।

नोट : अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक Notification के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग वीडियो