scriptNEET UG: नीट यूजी आंसर-की आउट, इन स्टेप्स की मदद से दर्ज करें आपत्ति | NEET UG Answer Key, NEET UG | Patrika News
शिक्षा

NEET UG: नीट यूजी आंसर-की आउट, इन स्टेप्स की मदद से दर्ज करें आपत्ति

NEET UG: एनटीए ने देश के 557 शहरों में 5 मई को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की थी। वहीं अब आंसर-की जारी कर दिया है। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।

नई दिल्लीMay 30, 2024 / 03:33 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG Answer Key
NEET UG Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी का आंसर-की जारी कर दिया है। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। छात्र निर्धारित समय में आंसर-की संबंधित कोई आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। विशेषज्ञ समिति से परामर्श के बाद NTA फाइनल आंसर की जारी करेगा।

कब हुई थी परीक्षा (NEET UG Exam)

एनटीए ने देश के 557 शहरों में 5 मई को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चली थी। इस वर्ष करीब 24 लाख छात्र इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे। 
यह भी पढ़ें

बस ड्राइवर की बेटी बनेगी डॉक्टर, तीन विषय में हासिल किए 99 अंक, क्या है सक्सेस स्टोरी

ऐसे कर सकते हैं आंसर-की पर आपत्ति (NEET UG Answer Key)

नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने और इस पर आपत्ति करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं

अब एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने डिटेल यानी एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालना होगा
अब सबमिट बटन दबाएं 

आंसर-की आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा, इसे डाउनलोड कर लें और किसी सवाल पर आपत्ति हो तो वो भी दर्ज करें 

इसके लिए आंसर-की चैलेंज विंडो पर क्लिक करें और टेस्ट बुकलेट कोड पर जाएं
अब अपने डिटेल डालें और जिस सवाल पर आपत्ति करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें

सवाल चुनें और उसके सपोर्ट में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

अब इसे सेव कर दें और जो तय फीस भर दें
आपत्ति की प्रक्रिया पूरी हो गई, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं 

Hindi News/ Education News / NEET UG: नीट यूजी आंसर-की आउट, इन स्टेप्स की मदद से दर्ज करें आपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो