
NEET UG Exam 2024 Admit Card Release Date: नीट यूजी परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस वर्ष परीक्षा 5 मई को होगी, जिसमें अब सिर्फ 4 दिन रह गए हैं। परीक्षा की तारीख नजदीक है। इसे देखते हुए एनटीए जल्द ही नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड (NEET UG Exam 2024 Admit Card) जारी कर सकता है।
देश भर से बड़ी संख्या में छात्र नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। ऐसे में उन लाखों छात्रों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है। एनटीए द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस संबंध सूचना प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
इस साल नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam 2024) के लिए कुल 23,81,833 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 10 लाख से अधिक छात्र और 13 लाख से अधिक छात्राओं ने आवेदन किए हैं। इस बार भी महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है।
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होना है। परीक्षा एक पाली में होगी, दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 5:20 बजे तक। परीक्षा का आयोजन देश भर के 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में किया जाएगा।
Published on:
01 May 2024 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
