
MBBS Admission
MBBS Admission 2024: नीट परीक्षा के साथ हमेशा ऐसा होता है कि आवेदन तो लाखों की संख्या में किया जाता है, लेकिन कम सीट्स होने के कारण चयन कुछ ही छात्रों का हो पाता है। इस साल भी करीब 25 लाख छात्रों ने आवेदन किया है, लेकिन देश में सिर्फ 1.09 एमबीबीएस सीट्स होने के कारण कम ही स्टूडेंट्स का सपना पूरा हो पाएगा।
नीट में अच्छी रैंक लाने वाले छात्रों को ही कम फीस वाले सरकारी कॉलेज मिलेंगे। वहीं जिनकी रैंकिंग अच्छी नहीं हैं, उनके पास महंगे कॉलेज का ही विकल्प बचता है। ऐसे में कुछ छात्र मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए भारत छोड़कर विदेश का रुख कर लेते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि उन देशों के नाम जहां NEET (National Eligibility cum Entrance Test ) के मार्क्स के आधार पर आपको मेडिकल कोर्स में दाखिला मिल सकता है, वो भी भारत के प्राइवेट कॉलेज से कम फीस में।
विदेश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा (NEET Exam 2024) पास करना अनिवार्य है। एनएमसी (National Medical Commission) से पात्रता प्रमाण पत्र भी चाहिए। वहीं विदेश से मेडिकल की डिग्री प्राप्त करने के बाद अगर किसी को भारत में डॉक्टर बनना है तो ऐसे उम्मीदवार का एफएमजीई (FMGE 2023) परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
भारत के कई छात्र बहुत कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए पड़ोसी राज्य नेपाल जाते हैं। यहां न सिर्फ मेडिकल फीस सस्ती है, बल्कि रहने और खाने-पीने का खर्च भी कम है। नेपाल में जानकी मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज, बिरगुंज नेपालगंज मेडिकल कॉलेज और मेडिकल साइंसेज भरतपुर कॉलेज से पढ़ाई करता है।
कजाकिस्तान से भी मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। यहां एमबीबीएस की पढ़ाई का कुल खर्च करीब 25 लाख आता है। कजाकिस्तान के करागांडा मेडिकल यूनिवर्सिटी, जेएससी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सेमे
और वेस्ट कजाकिस्तान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर सकते हैं।
मेडिकल की पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में छात्र रूस जाते हैं। सालों से रूस मेडिकल छात्रों के लिए विश्वसनीय देश है। यहां पर एडमिशन के लिए छात्रों का (50 प्रतिशत पर्सेंटाइल) के साथ नीट पास करना जरूरी है। यहां के कुछ प्रसिद्ध कॉलेज के नाम हैं, Tver स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी और Stavropol स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी।
भारतीय छात्र इसलिए यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं क्योंकि यहां की पढ़ाई सस्ती होती है और साथ ही यहां की डिग्री को दुनियाभर में मान्यता दी जाती है। ओडेस्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी और कीवी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी यहां के कुछ लोकप्रिय कॉलेज हैं।
Updated on:
21 Feb 2025 02:09 pm
Published on:
14 Mar 2024 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
