शिक्षा

NEET UG Results 2025: राजस्थान के महेश कुमार बने नीट टॉपर, देखें टॉप 10 छात्रों की लिस्ट

NEET UG Results 2025 घोषित हो गया है। राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। जानिए टॉप 10 टॉपर्स के नाम, रैंक और राज्य। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

2 min read
Jun 14, 2025
NEET UG Results 2025 (Image: Pixels)

NEET UG Results 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही रिजल्ट संबंधित छात्रों को उनके ईमेल पर भी भेजा गया है।

इस वर्ष करीब 24 लाख छात्रों ने नीट परीक्षा दी थी, जिसमें से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के महेश कुमार ने देशभर में टॉप कर सबका ध्यान खींचा है। महेश ने 99.9999547 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है।

टॉपर्स की सूची में देशभर से शामिल प्रतिभाएं

दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के इंदौर से उत्कर्ष अवस्थी रहे, जिन्होंने 99.9999095 पर्सेंटाइल हासिल किए। वहीं महाराष्ट्र के कृषंग जोशी और दिल्ली के मृणाल किशोर झा ने 99.9998189 पर्सेंटाइल के साथ तीसरा और चौथा स्थान साझा किया।

दिल्ली की अविका अग्रवाल ने 99.9996832 पर्सेंटाइल के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया है, जो टॉप 5 में एकमात्र छात्रा हैं।

टॉप 10 में शामिल अन्य मेधावी छात्र (NEET Topper 2025 List)

रैंकनामपर्सेंटाइलराज्य
1महेश कुमार99.9999547राजस्थान
2उत्कर्ष अवस्थी99.9999095मध्य प्रदेश
3कृषंग जोशी99.9998189महाराष्ट्र
4मृणाल किशोर झा99.9998189दिल्ली
5अविका अग्रवाल99.9996832दिल्ली
6जेनिल विनोदभाई भयानी99.9996832गुजरात
7केशव मित्तल99.9996832पंजाब
8झा भव्य चिराग99.9996379गुजरात
9हर्ष केदावत99.9995474दिल्ली
10आरव अग्रवाल99.9995474महाराष्ट्र

पहले जारी हुई थी आंसर-की

रिजल्ट से पहले NTA ने नीट यूजी की फाइनल आंसर-की जारी की थी, जिसके बाद छात्रों को अंतिम स्कोर जानने का अवसर मिला। इस बार की मेरिट लिस्ट से साफ है कि छात्रों ने कड़ी मेहनत और रणनीतिक तैयारी से अपने लक्ष्य को पाया है।

नोट - NEET 2025 के टॉपर्स की यह सूची आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों पर आधारित है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने व्यक्तिगत स्कोर कार्ड NTA की वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।

Updated on:
14 Jun 2025 02:11 pm
Published on:
14 Jun 2025 02:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर