
NEP 2020 In Rajasthan Schools
NEP 2020 In Rajasthan Schools: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Rajasthan Education Minister) ने बीते रविवार को अपने एक बयान में कहा कि राज्य में जल्द ही नई शिक्षा नीति (New Education Policy) लागू की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने अपने आवास पर एक चर्चा के दौरान कहा कि NEP-2020 को राज्य में बिल्कुल वैसे ही लागू किया जाएगा जैसा कि यह है। भाजपा सरकार इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए समिति बना रही है।
राजस्थान के विभिन्न जिलों में चल रही छठीं से 12वीं और नौंवीं से 12वीं तक के 186 सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूलों को अब नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक से 12वीं तक में संचालित करने की तैयारियां चल रही है। नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) के तहत स्कूलों को 4 श्रेणी में बांटा जाएगा। इस अनुसार, पहली से पांचवी, पहली से आठवीं, पहली से दसवीं और पहली से बारहवीं निर्धारित है। लेकिन राजस्थान में इन श्रेणी के अलावा भी अतिरिक्त श्रेणियों के तहत कक्षा छठी से बारहवीं तक के 131 स्कूल और कक्षा नौंवीं से बारहवीं तक के 55 स्कूल संचालित हो रहे हैं। अब इन स्कूलों में कक्षा 1-12 तक का संचालन होगा।
साल 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) को लागू किया था। इसी के साथ पूरे देश में शिक्षा के मुद्दे पर व्यापक चर्चा होने लगी। इस नीति को लागू करने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य था युवाओं में मौलिक मानवीय मूल्यों को स्थापित करना और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना। NEP के जरिए देश में शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास लगातार जारी है।
Updated on:
04 Mar 2024 12:58 pm
Published on:
04 Mar 2024 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
