
NIACL Vacancy 2025(Symbolic Image-Freepik)
NIACL Apprentice Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कुल 500 पदों के लिए की जा रही है।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 जून 2025 से शुरू हो चुकी है, और अंतिम तिथि 20 जून 2025 निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह 9,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभ्यर्थी ने 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद ग्रेजुएशन पूरा किया हो और पासिंग सर्टिफिकेट उपलब्ध हो। 1 अप्रैल 2021 से पहले ग्रेजुएशन करने वाले आवेदकों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्र 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जून 2025 को आधार मानकर की जाएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
सबसे पहले उम्मीदवार newindia.co.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध अप्रेंटिस भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
अब नया रजिस्ट्रेशन करें।
फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें।
सभी जानकारियां भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
श्रेणी के आधारपर सीटों को देखें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 260 पद निर्धारित किए गए है। वहीं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 39 पद और OBC के लिए 110 पद तय हैं। वहीं एससी के लिए 61 पद और एसटी उम्मीदवारों के लिए 30 पद तय किए गए हैं।
Updated on:
11 Jun 2025 12:30 pm
Published on:
10 Jun 2025 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
