NIOS Result: यदि कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वह रिजल्ट जारी होने की तारीख से 15 दिन के भीतर रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
NIOS परीक्षा में भाग लिए छात्रों के लिए अहम अपडेट सामने आ गया है। National Institute of Open Schooling(NIOS) ने 12वीं कक्षा (सीनियर सेकेंडरी) की अप्रैल-मई 2025 सत्र की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल कुल 1,46,627 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 94,457 को सफल घोषित किया गया है। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.72% रहा।
पुरुष परीक्षार्थी: 96,404 ने परीक्षा दी, 61,921 पास हुए – पास प्रतिशत 72.62%
महिला परीक्षार्थी: 50,145 ने परीक्षा दी, 32,483 पास हुईं – पास प्रतिशत 75.91%
ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी: 78 शामिल हुए थे
इस बार कुल 1,66,384 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,28,122 विद्यार्थियों ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। NIOS 12वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से 19 मई 2025 के बीच एक ही सत्र में कराई गई थी। सफलता के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम पांच विषयों में 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य था।
रिजल्ट देखने के लिए NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "Senior Secondary Result - 16 June 2025" लिंक पर क्लिक करें।
अपनी एनरोलमेंट संख्या और कैप्चा भरें।
स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा, उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
यदि कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वह रिजल्ट जारी होने की तारीख से 15 दिन के भीतर रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। वहीं, कोई भी गड़बड़ी पाई जाने पर एक महीने के भीतर सूचना दी जा सकती है। NIOS की ओर से छात्रों के अंक प्रमाणपत्र, माइग्रेशन और ट्रांसफर सर्टिफिकेट संबंधित क्षेत्रीय केंद्रों को भेजे जा रहे हैं। इन्हें छात्रों तक पहुंचाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।