
NIOS Board Exams Date Sheet 2020
NIOS Board Exams Date Sheet 2020: नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्च-अप्रैल महीने में आयोजित होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एनआईओएस ने भारतीय और विदेशी विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग डेटशीट जारी की है। परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी और 24 अप्रैल, 2020 को समाप्त होगी।
एनआईओएस ने एग्जाम के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है। एग्जाम के शुरू होने से पहले प्रैक्टिकल एग्जाम समाप्त हो जाएगी। 10वीं कक्षा की हिंदुस्तानी म्यूजिक पेपर से शुरू होगी और 12वीं कक्षा की परीक्षा संस्कृत विषय के पेपर से होगी।
एनआईओएस एग्जाम डेट्स डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के ऐडमिट कार्ड विद्यार्थी, एनआईओएस की वेबसाइट nios.ac.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। एनआईओएस द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। मार्च-अप्रैल में और अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। मार्च-अप्रैल एग्जाम का रिजल्ट जून में आएगा जबकि अक्टूबर-नवंबर का रिजल्ट दिसंबर में आएगा। एनआईओएस अथॉरिटीज, यह दुनिया का सबसे बड़ा स्कूलिंग सिस्टम है। 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम के अलावा एनआईओएस 14 साल से ज्यादा आयु समूह के लिए ओपन बेसिक एजुकेशन प्रोग्राम, वोकेशनल कोर्स और लाइफ एनरीचमेंट प्रोग्राम भी चलाता है।
Published on:
07 Feb 2020 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
