18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIOS से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, दे सकेंगे NEET UG 2018 Exam

NEET UG 2018 Exam के लिए अब NIOS और ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे जुड़े एक मामले ...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Mar 05, 2018

neet ug 2018

neet ug 2018

NEET UG 2018 Exam के लिए अब NIOS और ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। सामान्य वर्ग और 25 साल से ज्यादा आयु के अभ्यर्थी भी अब परीक्षा दे सकेंगे। जिन छात्रों ने प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर 12वीं की परीक्षा पास की है, वे राष्ट्रिय पात्रता सह परीक्षा दे सकते हैं।

NEET 2018 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में संशोधन से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


कोर्ट के फैसले के अनुसार सभी कैंडिडेट्स अब अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख से पहले जमा कर सकते हैं। जिन छात्रों ने 12वीं में बायॉलजी अतिरिक्त विषय के तौर पर ले रखा था, वे भी इसके लिए आवेदन के पात्र है।

Read More : NEET 2018: Good News: उम्र के बंधन से मुक्त हुआ नीट, हजारों छात्रों को मिली राहत, जानिए क्या हुए बदलाव...


हजारों अभ्यर्थियों ने दर्ज की थी शिकायत
पिछले साल नीट परीक्षा में NIOS के करीब 30 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं बैठी थीं। इसमें से 870 ने सफलता भी पाई थी। इसके बाद इस वर्ष नीट में बैठने पर रोक लगा दी गई थी। अब एमएचआरडी ने तर्क दिया है कि रेगुलर पढ़ाई में फेल या सप्लीमेंट्री आने पर ही छात्र एनआईओएस से आवेदन करते हैं। ऐसे में इन छात्रों को नीट में शामिल होने से रोका नहीं जा सकता है।

देखा जाए तो नीट की शर्तों को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिस पर सुनवाई के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है। नीट 2018 के लिए 9 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है और परीक्षा का आयोजन 6 मई, 2018 को होगा।


इस बार NEET 2018 के लिए कुल 11,38,390 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिनमें 1522 एनआरआई , 480 ओसीआई, 70 पीआईओ और 613 विदेशी छात्र शामिल है।

NEET 2018 Exam उर्दू भाषा में भी रखी जाएगी। पहले से नीट परीक्षा 10 भाषा हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, उड़िया और कन्नड़ में रखी जाती थी।