
NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग में IIT मद्रास समग्र श्रेणी में लगातार छह साल से देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान और IISC बेंगलूरु लगातार नौ साल से शीर्ष विश्वविद्यालय बना हुआ है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने सोमवार को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा की। रैंकिंग के अनुसार, समग्र श्रेणी में IISC बेंगलूरु दूसरे स्थान पर है। हालांकि, रिसर्च कटैगरी में यह लगातार चौथे साल शीर्ष स्थान पर रहा।
इंजीनियरिंग कटैगरी में IIT मद्रास लगातार नौ साल से शीर्ष स्थान पर बरकरार है। मिरांडा कॉलेज नई दिल्ली को पीछे कर इस बार हिंदू कॉलेज नई दिल्ली देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बन गया है। पिछले सात साल से मिरांडा कॉलेज पहले स्थान पर था। इस साल भी मेडिकल कैटेगरी में एम्स दिल्ली टॉप पर है। यह लगातार सात साल से इस स्थान पर बना हुआ है।
IIM अहमदाबाद मैनेजमेंट कैटेगरी में टॉप पर हैं। एआइसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा कि NIRF के नौवें संस्करण में इस बार तीन नई श्रेणियां शुरू की गई हैं - मुक्त विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और राज्य वित्तपोषित सरकारी विश्वविद्यालय। सहस्रबुद्धे ने कहा कि मंत्रालय का लक्ष्य अगले साल से ‘स्थिरता रैंकिंग’ शुरू करना है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) को मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में टॉप रैंक हासिल हुआ है। दूसरे स्थान पर नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी कोलकाता और तीसरे स्थान पर डॉ बालासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी अहमदाबाद को रखा गया है।
Updated on:
13 Aug 2024 12:56 pm
Published on:
13 Aug 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
