
ITEP BEd: भारत में शिक्षक बनने के लिए बीएड की डिग्री हासिल करना जरूरी है। लेकिन कई लोग हैं जो ये डिग्री हासिल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में वे शिक्षक नहीं बन पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना बीएड डिग्री के भी शिक्षक बना जा सकता है। जी हां, यदि आपको प्राइमेरी शिक्षक बनना है तो बीएड करने की जरूरत नहीं है।
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की ओर से इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) शुरू किया गया है। यह 4 वर्षीय पाठ्यक्रम है जो नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत शुरू किया गया है। इस कोर्स में 12वीं के बाद छात्र प्रवेश ले सकते हैं। आईटीईपी की डिग्री प्राप्त करने के बाद कैंडिडेट्स प्राइमेरी स्कूल के शिक्षक बन सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते हैं वे इस चार वर्षीय कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पूरे देश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 41 अध्यापक शिक्षा संस्थानों (टीईआई) में एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) शुरू किया था। मार्च 2023 में इस कोर्स को लॉन्च किया गया। यह एनईपी 2020 के तहत एनसीटीई का एक प्रमुख कार्यक्रम है।
इस कोर्स में दाखिला के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। चुने गए उम्मीदवार को रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्र BA BEd, BSc BEd और BCom BEd आदि कोर्स में दाखिला ले सकेंगे।
Published on:
06 Oct 2024 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
