11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

NPCIL Recruitment 2025: युवाओं के लिए न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में काम करने का मौका, 300 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता डिटेल

NPCIL: ट्रेड अप्रेंटिस के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थियों को nats.education.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

भारत

Anurag Animesh

Jun 23, 2025

NPCIL Recruitment 2025
NPCIL Recruitment 2025(AI Generated Image)

NPCIL Recruitment 2025: युवाओं के लिए न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन बढ़िया अवसर लेकर आई है। अगर आप अप्रेंटिस पद पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह एक शानदार अवसर है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 337 पदों को भरा जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। अप्रेंटिसशिप की अवधि अधिकतम एक वर्ष की होगी।

यह खबर भी पढ़ें:-कब जारी होगा NIOS 10th Result 2025? जानें कैसे चेक कर पाएंगे परिणाम

NPCIL Apprentice Recruitment 2025: इन पदों पर होगी भर्ती

ट्रेड अप्रेंटिस – 122 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिस – 94 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिस – 121 पद

NPCIL Apprentice 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा


ट्रेड अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में फुल टाइम/रेगुलर आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास AICTE/UGC/राज्य अथवा केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए, बीएससी, बीकॉम या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। सेंडविच कोर्स भी मान्य हैं।

आयु सीमा
ट्रेड अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है।
डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आयु की गणना 21 जुलाई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

NPCIL Recruitment 2025: कितना मिलेगा स्टाइपेंड


ट्रेड अप्रेंटिस– एक वर्षीय आईटीआई कोर्स वाले अभ्यर्थियों को 7700 और दो वर्षीय कोर्स वालों को 8050 रूपये प्रति माह मिलेगा।
डिप्लोमा अप्रेंटिस- ₹8000 प्रतिमाह
ग्रेजुएट अप्रेंटिस- ₹9000 प्रतिमाह

NPCIL: ऐसे कर पाएंगे आवेदन


ट्रेड अप्रेंटिस के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थियों को nats.education.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के लिए ये IIT है सबसे बेस्ट