
jee mains and neet exam dates
NTA JEE Main 2020: जेईई मेन 2020 की परीक्षा तिथियों का ऐलान हो चुका है। जेईई मेन 2020 का आयोजन 18, 20, 21, 22 और जुलाई, 2020 को किया जाएगा। जो विद्यार्थी अब तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए, उनको भी एनटीए अंतिम मौका दे रहा है। वंचित अभ्यर्थी 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों को ऐप्लिकेशन फॉर्म में फाइनल करेक्शन और एग्जाम सेंटर की चॉइस भरने का भी मौका दिया है। अब 25 से 31 मई तक विद्यार्थी अपने आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं।
छात्रों ने ऐप्लिकेशन फॉर्म में जिस क्रम में शहरों का चुनाव किया होगा, उसी क्रम में उनको परीक्षा का शहर आवंटित करने की कोशिश की जाएगी। लेकिन यह विशिष्ट शहर में उपलब्ध सीट के आधार पर तय होगा।' एनटीए ने यह भी कहा है कि प्रशासनिक कारणों से किसी छात्र को अलग परीक्षा शहर भी आवंटित किया जा सकता है।
ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म में आखिरी दिन यानी 31 मई को शाम के 5 बजे तक करेक्शन कर सकते हैं। उसी दिन रात के 11.50 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है। ऐप्लिकशन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेटबैंकिंग/यूपीआई और पेटीएम से किया जा सकता है। कैंडिडेट्स ऐप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन, परीक्षा केंद्र के विकल्प में बदलाव और फीस का भुगतान एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर कर सकते हैं।
Published on:
21 May 2020 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
