23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NTA JEE Main Admit Card 2020: आज होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NTA JEE Main Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज जेईई मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। ये एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Dec 06, 2019

chemistry, Engineering course, JEE Advanced, JEE Main, JEE Main exam, mathematics, physics, Education News, Education News in Hindi, शिक्षा न्यूज़, JEE Main Exam, JEE Main Exam 2020, JEE 2020, JEE Main 2020, JEE Main Questions paper, JEE Main, JEE Entrance Exam, JEE Main 2020 Syllabus, NTA January JEE MAin 2020, NTA JEE Main 2020 New Syllabus, NTA JEE Main Admit Card 2020

NTA JEE Main exam syllabus admit card 2020

NTA JEE Main Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज जेईई मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। ये एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाला JEE Main एग्जाम 6 जनवरी से 11 जनवरी 2020 के मध्य देश भर में 224 तथा देश से बाहर 9 शहरों में आयोजित करवाया जाएगा। इस परीक्षा में लगभग 9 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। एग्जाम का रिजल्ट 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। एडमिट कार्ड में ही स्टूडेंट्स को एग्जाम डेट्स, टाइम तथा एग्जाम सेंटर के बारे में बताया जाएगा।

ये भी पढ़ेः 13 साल का 'बच्चा' करवाता है IAS की तैयारी, पढ़ाता है 1.87 लाख स्टूडेंट्स को

ये भी पढ़ेः एग्रीकल्चर में है शानदार स्कोप, कमाएं मोटा पैसा, जानें कॅरियर ऑप्शन

ऐसे करें NTA JEE Main Admit Card 2020 डाउनलोड
Step I - एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम जेईई मेंस की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in ओपन करें।
Step II - यहां होम पेज पर ही जेईई मेन एग्जाम एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें। अथवा सीधे ही https://testservices.nic.in/examsys/root/Home.aspx पर क्लिक करें।
Step III - इससे एक नया पेज ओपन होगा जहां स्टूडेंट्स को अपना एप्लीकेशन नम्बर, पासवर्ड तथा सिक्योरिटी पिन की डिटेल्स सब्मिट कर Sign In पर क्लिक करना होगा।
Step IV - क्लिक करते ही स्टूडेंट्स को उनका एडमिट कार्ड दिखाई देगा जिसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेः झूठे बर्तन मांज जुटाए थे फीस के पैसे, फिर बदली तकदीर और बने अरबपति, जाने कहानी

ये भी पढ़ेः 5 कहानियां, जो हमेशा के लिए बदल देंगी आपकी लाइफ, बनाएंगी कामयाब

ऐसा होगा JEE Main exam का प्रश्न पत्र
इस बार JEE Main परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है। परीक्षा में कुल 75 प्रश्न 300 मार्क्स के पूछे जाएंगे। इसमें प्रत्येक विषय मैथ्स, फिजिक्स एवं कैमिस्ट्री से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 20 प्रश्न मल्टीपल चॉइस और बाकी 5 क्वेश्चन न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड होंगे। हर सब्जेक्ट को बराबर वेटेज दिया जाएगा।

कुल मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन एवं न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड 25 प्रश्न 100 मार्क्स के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 मार्क्स का होगा। मल्टीप्ल चॉइस प्रश्नों का सही उत्तर देने पर चार मार्क्स दिए जाएंगे एवं गलत उत्तर पर एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी। इसके साथ ही न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों में सही उत्तर देने पर चार मार्क्स मिलेंगे एवं गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।