
NTA JEE Main April admit card 2020
NTA JEE Main April admit card 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन अप्रेल सत्र (Joint Entrance Examination (JEE) Main April session) के लिए एडमिट कार्ड सोमवार (16 मार्च, 2020) को जारी करेगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रेल, 2020 को आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन हॉल टिकट (JEE Main hall ticket) पर परीक्षा केंद्र, समय की जानकारी होगी। तीन घंटे की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी। पेपर 1 इंजीनियरिंग कोर्स और पेपर 2 आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन के लिए होगा। इस साल बी.प्लान (B.Plan) के लिए अलग से पेपर आएगा। पेपर सुबह और दोपहर की पाली में आयोजित होगा। सुबह की पाली 9.30 बजे शुरू होगी, जबकि दोपहर की पाली 2.30 बजे शुरू होगी।
NTA JEE Main admit card 2020 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘JEE Main (2020)’ link पर क्लिक करें और फिर अपना माउस ‘download admit card’ link पर ले जाएं। (तय तारीख को एक्टिवेट होगा लिंक)
-आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
-नई विंडो खुलने पर मांगी गई जगह पर रजिस्टर यूजर आईडी और पासवर्ड डालें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
NTA JEE Main admit card : परीक्षा केंद्र पर ये साथ ले जाना नहीं भूलें
एडमिट कार्ड के अलावा, उम्मीदवारों को एक पासपोर्ट आकार की फोटो भी साथ लानी होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को सरकार की ओर से जारी मूल पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि और उसकी फोटोकॉपी साथ लानी होगी।
Published on:
15 Mar 2020 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
