
NTA NEET Counselling 2019
NTA NEET Counselling 2019 : मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नीट काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। मेडिकल काउंसिल कमेटी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सूचना दी है। एमसीसीसी ने यूजी काउंसलिंग 2019 की तारीखों को आगे बढ़ाया है। नीट काउंसलिंग के लिए आप एमसीसी की ऑफिशल वेबसाइट medicalcounseling.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एमसीसी की नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली स्टेट ओबीसी कोटे से जुड़ा मामला मद्रास हाईकोर्ट में चलने के कारण ऑनलाइन प्रोसेस को बंद नहीं किया जा सकता है इसलिए काउंसलिंग और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। विद्यार्थी निचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन और अपडेट देख सकते हैं।
NTA NEET Counselling 2019 लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
मामला कोर्ट में चले जाने के कारण अब अगले राउंड की तारीखों की घोषणा भी बाद में की जाएगी। बता दें कि 25 जून तक चॉइस लॉकिंग करनी थी जिसे अब टाल दिया गया है। बता दें कि स्टेट कोटा के साथ निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी स्टेट कोटे की लिस्ट जारी हो चुकी है। हालांकि एमसीसी में अगले आदेश तक चॉइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी। इसकी अभी कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई है। इसके साथ ही छात्रों को अभी चॉइस लॉकिंग की सुविधा भी नहीं मिलेगी।
Published on:
26 Jun 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
