scriptNTA UGC NET June 2020 Admit Card: जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड | NTA UGC NET June 2020 Admit Card | Patrika News

NTA UGC NET June 2020 Admit Card: जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

locationजयपुरPublished: Sep 04, 2020 02:02:54 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

NTA UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जून सेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगी। UGC-NET एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

UGC NTA NET June 2019 Result

UGC NTA NET June 2019 Result

NTA UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जून सेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगी। UGC-NET एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालाँकि एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि के बारे में एनटीए की ओर से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। यूजीसी नेट की परीक्षा 16, 18,और 21 से 25 सितंबर 2020 को देशभर में आयोजित की जाएगी। इससे पहले यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड लगभग परीक्षा से एक महीने पहले जारी कर दिया जाता है। इस बार 15 दिन पहले ही एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकेगा।
एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
एनटीए द्वारा जारी नोटिस में कहा गया था कि यूजीसी नेट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के 15 दिन पहले जारी किये जायेंगे। परीक्षा शुरू होने में अब केवल 12 दिन ही और बचे हैं। इससे यह उम्मीद की जा सकती है कि एडमिट कार्ड कभी भी जारी किये जा सकते हैं।
आपको बतादें कि एनटीए ने यूजीसी नेट के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की विंडो 1 सितंबर को फिर से खोल दी थी। कैंडिडेट्स इसमें ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 2 सितंबर 2020 को शाम 5.00 बजे तक करेक्शन कर सकते थे।
यूजीसी नेट परीक्षा 2020 कार्यक्रम
यूजीसी नेट परीक्षा 16 , 18 और 21 सितंबर से 25 सितंबर 2020 को दो शिफ्ट में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा का पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरा पेपर सब्जेक्ट पर आधारित होगा। अर्थात इसमें स्टूडेंट्स 84 विषयों में से किसी एक विषय का चयन किये रहते हैं और कैंडिडेटस उसी विषय की परीक्षा दे सकते हैं। यूजीसी नेट का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो