
Patliputra University Result Part 3(PPU)
PPU: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) जुड़ी अहम जानकारी सामने आ गई है। पटना स्थित पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने बीए, बीएससी और बीकॉम पार्ट 3 परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ppup.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट 3 की परीक्षा 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी। अब यूनिवर्सिटी ने इन सभी कोर्सों का परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिया है।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ppup.ac.inपर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ‘बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट 3 रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी भरें, जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्म तिथि
सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्कोरकार्ड को PDF में डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं देश के टॉप तीन IIT कॉलेज
छात्र का नाम
रोल नंबर
विषयवार अंक
कुल प्राप्तांक
प्रतिशत
पास/फेल की स्थिति
रैंक (अगर लागू हो)
और अन्य जरूरी जानकारी
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसे ध्यान से चेक करें और किसी भी गलती की स्थिति में यूनिवर्सिटी से संपर्क करें।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बिहार के पटना में स्थित एक सार्वजनिक/स्टेट यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 2018 में हुई थी और इसमें 25 से अधिक घटक कॉलेज, 2 सरकारी गर्ल्स कॉलेज, 125 एफिलिएटेड कॉलेज और 3 अल्पसंख्यक कॉलेज हैं। इसके अलावा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का बिहार के पटना और नालंदा जिलों के कई कॉलेजों से लिंक्ड है।
यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के लिए ये IIT है सबसे बेस्ट
Published on:
27 Jun 2025 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
