26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॅरियर चुनने का बेस्ट डेस्टिनेशन होगा पत्रिका एज्यूफेस्ट-2019

23 से 26 मई तक यहां आयोजित होगा राजस्थान का सबसे बड़ा एजुकेशन फेयर, ऐसे उठाएं लाभ

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

May 21, 2019

Education,education news in hindi,Patrika Edufest 2019,Patrika Edufest,Patrika Edufest Application Process,Patrika Edufest Registration,Patrika Edufest Program,

Patrika Edufest 2019,Patrika Edufest,Patrika Edufest Application Process,Patrika Edufest Registration,Patrika Edufest Program,education news in hindi, education

सही समय पर मिला सही गाइडेंस जीवन में खुशियां भर सकता है और आपका एक डिसीजन आपकी ख्वाहिशों को पूरा कर सकता है। इसके लिए राजस्थान पत्रिका और ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से लेकर आए हैं प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन एंड कॅरियर फेयर पत्रिका एज्यूफेस्ट-2019, जिसका आगाज 23 मई को मानसरोवर प्रदर्शनी मैदान पर किया जा रहा है। एज्यूफेस्ट में प्रवेश निशुल्क रहेगा। 26 मई तक चलने वाले एज्यूफेस्ट में पॉवर्ड बॉय वीआईटी भोपाल, कॉ स्पॉन्सर एसकेआईटी है जबकि टेक्नीकल पाटर्नर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, इमर्जिंग कॅरियर पाटर्नर पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, पाटर्नर परिष्कार कॉलेज, एफएम पाटर्नर एफएम तडक़ा हैं।

राइजिंग स्टार अवार्ड
एज्यूफेस्ट में राइजिंग स्टार अवार्ड खास होगा। इसके तहत स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए फेयर स्थल पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को पहले रजिस्टे्रशन करवाना होगा। एक रजिस्टे्रशन के माध्यम से एक या सभी विषयों की परीक्षा में भाग ले सकते है। प्रत्येक रजिस्टे्रशन पर एक आकर्षक बैग एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा में फस्र्ट, सैकण्ड, थर्ड आने वाले स्टूडेंट को आकर्षक पुरस्कार एवं अवार्ड दिया जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स राजस्थान पत्रिका कार्यालय केसरगढ़, जेके लॉन अस्पताल के सामने, जेएलएन मार्ग पर सुबह 11 से शाम छह बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए 9799599101, 7976103619, 9571866777 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। फेयर में ही ऑन स्पॉट स्कॉलरशिप से एडमिशन की सुविधा के साथ ही विषय विशेषज्ञों की ओर से काउंसलिंग की सुविधा होगी।

सीबीएसई एवं राजस्थान बोर्ड में वर्ष 2019 में 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 65 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एज्यूफेस्ट में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए 9799599101, 7976103619 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

रोचक गतिविधियां
एज्यूफेस्ट में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। एज्यूफेस्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए 9928015903 पर सम्पर्क किया जा सकता है।