
Students
Rajasthan Patwari Apply: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 11 मई 2025 को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 17 अगस्त 2025, रविवार को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने बताया कि रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि और आवेदन प्रक्रिया को पुनः शुरू करने के निर्णय के चलते यह बदलाव किया गया है। इस बार राज्य भर में कुल 3,727 पदों के लिए पटवारी की भर्ती की जाएगी। पहले यह संख्या 2,020 थी, लेकिन सरकार के निर्देश पर इसमें 1,707 नए पद जोड़े गए हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी कि पहले चरण में फरवरी से मार्च 2025 के बीच करीब 6 लाख 43 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। अब नए संशोधन के साथ सभी पात्र अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन का मौका मिलेगा। अब संशोधित नोटिफिकेशन जारी की जाएगी और आवेदन की विंडो एक बार फिर खोली जाएगी, जिससे नए अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने ग्रेजुएशन स्तरीय सीईटी परीक्षा पास की हो। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
साथ ही कंप्यूटर से संबंधित योग्यता जैसे NIELIT का O लेवल, COPA, कंप्यूटर साइंस/एप्लिकेशन में डिप्लोमा या डिग्री, RS-CIT या इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2026 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी, जिसमें केवल वे अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने ग्रेजुएशन स्तर की सीईटी पास की हो। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। इसमें 150 MCQ पसवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
Published on:
03 May 2025 07:52 pm

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
