
IIT Bombay
IIT Bombay: भारत और दुनिया के कई देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) उद्योग तेजी से विकास कर रहा है। भारत में भी महिंद्रा, सुजुकी, टाटा जैसी प्रमुख कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर चुकी हैं या उनकी तैयारी में हैं। इस तेजी से बढ़ते उद्योग को देखकर यह स्पष्ट है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में करियर के अच्छे अवसर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए IIT Bombay ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर एक ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स के माध्यम से इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों और पेशेवरों को आवश्यक कौशल और ज्ञान दिया जाएगा।
IIT बॉम्बे ने इस साल से ई-मोबिलिटी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) विषय पर 18 महीने का ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों और प्रोफेशनल्स को इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी तकनीकों में एक्सपर्ट बनाना है। इसे EDtech कंपनी ग्रेट लर्निंग के सहयोग से तैयार किया गया है।
इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए बीई या बीटेक की डिग्री धारक छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, चार वर्षीय बीएससी या बीएस डिग्री रखने वाले भी आवेदन के योग्य हैं। एमटेक, एमएससी या एमएस करने वाले छात्र भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। हालांकि, इस साल के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही समाप्त हो चुकी है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अगले वर्ष आवेदन कर सकते हैं।
IIT बॉम्बे के इस पीजी डिप्लोमा कोर्स में शामिल होकर छात्र और प्रोफेशनल्स इलेक्ट्रिक वाहन डिजाइन, बैटरी तकनीक, इलेक्ट्रिकल ड्राइव और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, सब-सिस्टम मॉडलिंग, बैटरी डिग्रेडेशन, और EV चार्जर कंट्रोल सिस्टम जैसे विषयों पर अच्छी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Published on:
28 Jun 2025 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
