
nism mumbai, pgpsm nism mumbai, management diploma in security, pg diploma in security management,
एनआईएसएम मुंबई के पीजीपीएसएम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास किसी भी मान्य यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी जरूरी है। हालांकि कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस और मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स को प्रेफरेंस दी जाएगी। ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रहे या दे चुके आवेदक भी इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीजीपीएसएम प्रोग्राम के लिए संस्थान की ओर से कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है। हालांकि आवेदन की आखिरी तारीख को 30 साल से कम उम्र के आवेदकों को एडमिशन के लिए प्रेफरेंस दी जाएगी।
कैसे होगा चयन
प्रोग्राम में चयन के लिए आवेदकों को प्रोफाइल, एसे राइटिंग और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर परखा जाएगा। प्रोफाइल (आवेदन फॉर्म) में एकेडमिक क्वालीफिकेशन को 20 प्रतिशत और कार्य अनुभव को 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। एसे राइटिंग को 40 प्रतिशत और इंटरव्यू को भी 40 प्रतिशत वेटेज मिलेगा।
ये हैं जरूरी तारीखें
संस्थान के इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इच्छुक आवेदक 7 मई 2018 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड आवेदकों की घोषणा 10 मई 2018 को की जाएगी। इंटरव्यू का आयोजन 12 मई 2018 से 4 जून 2018 तक होगा। परिणामों की घोषणा 7 जून 2018 को होगी। 2 जुलाई 2018 तक फीस जमा करवानी होगी।
कैसे करें अप्लाई
प्रवेश के लिए आवेदक वेबसाइट https://nism.wufoo.eu/forms/pgpsm-application-form पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। संस्थान की ओर से ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सुविधा नहीं दी जाएगी। आवेदकों को 1000 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। आवेदक क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग या कैश के जरिए फीस जमा करवा सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले सभी आवेदक जरूरी दिशा-निर्देशों को देख लें।
यहाँ से भी कर सकते हैं पढाई
स्वयं को व्यस्त दिनचर्या के चलते असहज महसूस करने वाले और पढाई के इच्छुक उम्मीदवार खुला विश्वविद्यालय से भी अपनी इच्छानुसार कोर्स और डिप्लोमा कर सकता है। स्कूलिंग के लिए और तकनिकी कोर्स के लिए NIOS में भी आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
21 Dec 2017 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
