
Plywood
प्लाईवुड की इंडस्ट्री में कॅरियर बनाने वाले अभ्यार्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है। बेंगलूरु की इंडियन प्लाईवुड इंडस्ट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की ओर से एक वर्षीय पीजी कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है। सफलतापूर्वक कोर्स पूरा के बाद इंस्टीट्यूट की ओर से प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान की गई है। यहां कोर्स करने के बाद आप चाहें तो अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं या फिर किसी कंपनी से जुड़कर बेहतरीन कॅरियर की शुरुआत कर सकते हैं।
चयन की प्रक्रिया
इसमें प्रवेश स्नातक अंक तालिका की मैरिट के अनुसार तैयार लिस्ट के आधार पर होगा। सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग को प्रवेश के दौरान आरक्षण दिया जाएगा। संस्थान की ओर से हर साल कैंपस रिक्रूटमेंट के द्वारा छात्रों को प्लेसमेंट उपलब्ध करवाया जाता है। आवेदन के लिए संस्थान की साइट पर ऑनलाइन फार्म करने की प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा।
नवंबर से कोर्स शुरू
इस पीजी डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जाएंगी। इस कोर्स के दौरान अभ्यार्थियों को अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा। नेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की ओर से प्लाईवुड एंड पैनल प्रोडक्ट के लिए बेहतरीन प्रयोगशाला एवं पायलेट प्लांट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह है योग्यता
कोर्स में प्रवेश के लिए विज्ञान संकाय रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, फॉरेस्ट्री, कृषि विज्ञान में स्नातक एवं इंजीनियरिंग के अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 01.11.2018 तक 28 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु की छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवदेन
आवेदक वेबसाइट www.ipirti.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तारीख 30 अगस्त रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन करते समय एजुकेशन सर्टिफिकेट, मार्कशीट (फोटोकॉपी) और 250 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (फेवर टू डायरेक्टर, आईपीआईआरटीआई, बेंगलूरु) लगाना होगा, जो रिफंड नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 080-28394341 या 28394231/32/33 पर संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
09 Aug 2018 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
