18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIIT, वडोदरा से करें Ph.D., जॉब और सैलेरी में होगा जबरदस्त फायदा

अगर आपका अकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा है और इंजीनियरिंग के फील्ड में पीएचडी करना चाहते हैं तो IIIT, वडोदरा में आवेदन करें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Dec 14, 2018

IIT,Education,robotics,admission,electronics,Information Technology,career course,career courses,iiit,Computer Science,mechanics,engineering courses,

IIIT, IIT, admission, career courses, career course, education news in india, education, engineering courses, electronics, mechanics, information technology, computer science, robotics

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी iiit , वडोदरा ने पीएचडी 2018-19 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 10 दिसंबर, 2018 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 17 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। दो जनवरी को विंटर सेशन - 2018-19 के लिए सफल उम्मीदवारों को प्रवेश दे दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में एप्लाई करने से पहले प्रोस्पेक्ट्स में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ लें, सभी अहर्ता पूरी करने के बाद ही आवेदन करना उचित होगा।

जरूरी योग्यता
परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का थ्रू आउट बेहतरीन अकेडमिक रिकॉर्ड होना पहली आवश्यकता है। शैक्षणिक योग्यता में एम टेक, एमई, ईसीई या मैथ, फिजिक्स, स्टैटिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स, कम्प्यूटर सांइस या अन्य समकक्ष विषय में प्रथम से उत्तीर्ण होना भी जरूरी है। ध्यान रखें कि परीक्षा का लेवल हाई लेकर चलें।

कैसे करें आवेदन
प्रवेश पाने के लिए इच्छुक आवेदक वेबसाइट pgadmissions.iiitvadodara.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के समय लॉगइन करके एजुकेशनल डिटेल्स भरें। साथ ही फोटोग्राफ्स, साइन आदि जानकारियां भरकर अंत में ऑनलाइन पेमेंट करें।

इन टॉपिक्स की करें स्टडी
मशीन लर्निंग एप्लीकेशन टू वायरलैस कम्यूनिकेशंस, सिग्नल प्रोसेसिंग, इंफोर्मेशन रिट्राइवल, कंप्यूटर विजन, इमेज एनलाइसिस, इंर्फोमेशन सिक्यूरिटी, प्राइवेसी इन डिस्टर्ब क्लाउड, वीएएसआई डिजाइंस, नैनो-इलेक्ट्रोनिक्स, टैटिकल इंटरफेरेंस सहित कई टॉपिक्स की गहन स्टडी की जा सकती है।

परीक्षा टाइम व पैटर्न
पीएचडी प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर, 2017 को प्रात: 9 बजे आईआईआईटी, वडोदरा, गांधीनगर कैंपस में आयोजित की जाएगी। इसी दिन दोपहर से पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को दोपहर के बाद साक्षात्कार के लिए भी बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।