
Master's Degree
विदेश से पढ़ाई कर मास्टर्स की डिग्री लेना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए किस देश का रुख करें, अगर यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस देश से करें स्नातकोत्तर की पढ़ाई, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। मास्टर्स की डिग्री के लिए आपके लिए जर्मनी बेहतर देश साबित हो सकता है। हालांकि, जर्मनी में मास्टर्स डिग्री के लिए एडमिशन लेने के लिए जो सबसे जरुरी दस्तावेज आपको चाहिए, वह स्नातक की डिग्री। भले ही आपके पास जर्मनी की स्नातक डिग्री न हो, लेकिन यह जरुरी है कि आपके पास जो डिग्री है, उसे जर्मनी के विश्वविद्यालयों से मान्यता प्राप्त हो।
इस तरह अपने डिग्री/डिप्लोमा को दिला सकते हैं मान्यता
जर्मनी कि जिस यूनिवर्सिटी से आप मास्टर्स की डिग्री हासिल करना चाहते हैं, वह यूनिवर्सिटी आपके दस्तावेज की जांच जरुर करवाएगी। इसमें आपके स्नातक पाठ्यक्रम में क्या पढ़ाया गया, वह जांच में शामिल किया जा सकता है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि की जाएगी कि आपने प्रासंगिक क्षेत्रों में प्रयाप्त संख्या में के्रडिट हासिल किए हैं या नहीं। जरुरत पडऩे पर आपको हाई स्कूल स्नातक सर्टिफिकेट भी जमा करवाना पड़ सकता है, जिसे जर्मनी में एबिटुर के नाम से जाना जाता है।
अगर आपका डिप्लोमा या सर्टिफिकेट को मान्यता प्राप्त नहीं हैं, तो उसे आपको वहां के समकक्ष डिप्लोमाय या सर्टिफिकेट के बराबर सत्यापित करवाना होगा ताकि जर्मनी में उच्च शिक्षा के लिए आपको एडमिशन मिल सके। भले ही भारत या किसी और देश से आपने स्नातक डिग्री हासिल की हो, आपको इस बात का पता लगाना होगा कि वह जर्मनी में मान्यता प्राप्त है या नहीं। जर्मनी का इंटरनेशनल ऑफिस इस बात के लिए जिम्मेदार है कि आपके डिप्लोमा को मान्यता मिली हुई है या नहीं।
यही नहीं, गैर मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट के लिए के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आपको प्रोपेएडियूटिक कोर्स भी करना होगा। इन तैयारियों से मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई शुरू करने से पहले आपको जर्मनी के विश्वविद्यालयों की आवश्यकताओं से लैस होने में मदद मिलती है।
इनके लिए उपलब्ध हैं कोर्स
-वे विदेशी छात्र-छात्राएं जिन्हें पहले ही जर्मनी के विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिल चुका है।
-वे विदेशी छात्र-छात्राएं जिन्हें प्रवेश नहीं मिला है, आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
-वे विदेशी छात्र-छात्राएं जो आवश्यकाताओं को पूरा नहीं करते हैं।
हालांकि, ऐसे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अपवाद हैं जो कलातमक क्षेत्रों/विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। अपने काम के नमूनों को साबित करने के लिए आपको केवल कुछ परीक्षाओं से ही गुजरना होगा। लेकिन, इसके लिए पहले से सारी जानकारियां जुटानी होंगी। मूल्यांकन दस्तावेज जारी करने के लिए आपको शुल्क के रूप में 200 यूरो (करीब Rs 16 हजार 21) देने होंगे।
अन्य एडमिशन आवश्यकताएं
-प्रमाणपत्र और आपके स्नातक अध्ययन की प्रतिलिपि
-आपकी माध्यमिक शिक्षा की जानकारी। कुछ बेहद प्रतिस्पर्धी आवेदन प्रक्रियाएं आपके अंतरराष्ट्रीय शिक्षा इतिहास के बारे में जानकारी मांग सकती हैं।
-जर्मनी की जिस यूनिवर्सिटी में आप प्रवेश लेना चाहते हैं, वह प्रवेश देने से पहले आपका साक्षात्कार ले सकती है। साक्षात्कार औपचारिक हो सकता है, खासकर मशहूर यूनिवर्सिटीज में जहां सीटें सीमित हैं।
-आपको एडमिशन देने से पहले विश्वविद्यालय आपकी अतिरिक्त परीक्षा भी ले सकती हैं। हालांकि, इस तरह की परीक्षा कानून, मेडिकल जैसी फील्ड में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को देनी पड़ सकती है।
-जिस यूनिवर्सिटी में आप प्रवेश लेना चाहते हैं, आपके आवेदन से पहले अतिरिक्त जरूरतों की जानकारी उक्त यूनिवर्सिटी द्वारा मुहैया करवा दी जाएगी।
Published on:
30 Jun 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
