16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं और12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी देंगे डिप्रेशन दूर करने का मंत्र

10वीं और12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। ऐसे में विद्यार्थियों का तनाव और अभिभावकों की परेशानियां बढऩे लगी हैं। अत्यधिक तनाव पर स्टूडेंट्स..

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Feb 03, 2018

pm modi gives mantra for 10th and 12th students

pm modi gives mantra for 10th and 12th students

PM Modi Gives Mantra For 10th and 12th Students : 10वीं और12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। ऐसे में विद्यार्थियों का तनाव और अभिभावकों की परेशानियां बढऩे लगी हैं। अत्यधिक तनाव पर स्टूडेंट्स डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं और खुदकुशी जैसे गलत कदम उठा लेते हैं। अब पीएम नरेंद्र मोदी उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। दरअसल, परीक्षा के तनाव को दूर करने के सुझाव वाली पीएम की पुस्तक का शनिवार को लोकार्पण होगा। इसके बाद 16 फरवरी को पीएम मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 10-12वीं के 3500 छात्रों से संवाद भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Uttar Metric Scholarship के लिए 15 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

16 को 10 करोड़ छात्रों से संवाद ( PM Modi Gives Mantra For 10th and 12th Students )
एमएचआरडी के अनुसार 16 फरवरी को पीएम से 10 करोड़ स्कूली छात्र वीसी से जुड़ेंगे। इस संवाद में स्टूडेंट्स पीएम से रिकार्डेड सवाल पूछ सकेंगे। वहीं पीएम उनके सवालों के जवाब लाइव देंगे। वहीं सवाल भेजने के लिए मंत्रालय पोर्टल भी शुरू करने वाला है।

यह भी पढ़ें : CBSE 10th 12th ExamPaper : फीडबैक विकल्प से अब छात्र कर सकेंगे प्रश्नपत्र की शिकायत

PM Modi Gives Mantra For 10th and 12th Students

CBSE और राज्य बोर्डों की 10वीं और 12वीं की परीक्षा नजदीक है और विद्यार्थी पढ़ाई में जुटे हुए है। परीक्षा जैसे-जैसे नजदीक आती है वैसे ही पढाई का समय बढ़ता जाता है। किसी विषय को लेकर आशंकित विद्यार्थी पढाई न होने के चलते डिप्रेशन में चले जाते हैं। तनाव की स्थिति बच्चों में पैदा न हो इसके लिए पढाई करने के तरीके पर ज्यादा जोर देना चाहिए। जिस विषय में रूचि कम है और मार्क्स कम आते है उसे समय ज्यादा देना चाहिए। पढाई करते समय एकांत वातावरण होना चाहिए। विद्यार्थियों को यह जरूर ध्यान देना होगा की उनकी नींद भी पूरी हो रही है या नहीं। नियमित सोना भी जरुरी है।