
Priyanka Chopra With Her Family(Photo-Priyanka Chopra)
Priyanka Chopra देश-दुनिया में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। साल 2000 में मिस वर्ल्ड(Miss World) का खिताब जीतने से लेकर "पद्म श्री" पाने तक। ऐसा क्या नहीं है, जो उन्होंने हासिल नहीं किया। एक नहीं बल्कि दो बार भारत सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरूस्कार से सम्मानित किया है। इसके साथ ही कई बार अनेक फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी जीत चुकी हैं। लेकिन उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि बचपन में स्कूल के दिनों में वो कई बार बुली हो चुकी हैं। इस आर्टिकल हम प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी कुछ कहानी जानेंगे, जिसे खुद उन्होंने कई इंटरव्यू में बताया है, साथ ही उनके स्कूल और पढ़ाई-लिखाई की भी बात करेंगे।
पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की कई तस्वीरें जला दी थीं क्योंकि उन्हें वे तस्वीरें देखकर शर्मिंदगी महसूस होती थी। उन्होंने कहा कि 2000 के दशक की शुरुआत में फैशन ट्रेंड्स कुछ ज्यादा ही बोल्ड हुआ करते थे, और वे भी उन ट्रेंड्स का हिस्सा बन गई थीं या यूं कहे कि उसे फॉलो करने लगी थीं।
2023 में "The Zoe Report" को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा, “वो दौर कुछ ऐसा था जिसमें सब कुछ ओवर था। हाईलाइट्स, मोटा आईलाइनर, चेन ड्रेसेज़, लो-वेस्ट जींस और दिखती हुई थॉन्ग्स(स्विमिंग कॉस्ट्यूम जैसा कोई छोटा कपड़ा,अमूमन औरत के लिए)। मैं भी उसी का हिस्सा बन गई थी। अब लगता है कि मैंने क्या सोचकर ऐसा किया था! इसी वजह से मैंने अपनी बहुत सारी हाई स्कूल की तस्वीरें जला दीं। क्योंकि मैं उस ट्रेंड का हिस्सा तो बन गई थी, लेकिन उसे देखकर मुझे शर्मिंदगी लगती थी। खुद अब जब मैंने अपनी किताब लिखनी शुरू की तो महसूस हुआ कि उन तस्वीरों की जरुरत थी। उस वक्त ऐसा लगा था कि ये सब करना जरूरी था, लेकिन अब लगता है कि ये सब बहुत ज्यादाथा।”
प्रियंका चोपड़ा ने यह भी साझा किया कि जब वह अमेरिका में पढ़ रही थीं, तब उन्हें वहां खुद को लेकर असहजता महसूस होती थी। उन्होंने कई बार बताया है कि अमेरिकी स्कूल में उन्हें उनके नाम की वजह से भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसी एक और इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि जब मैं स्कूल में थी, तो कोई भी मेरा नाम ठीक से नहीं बोल पाता था। लोग मेरे नाम को देख कर रुक जाते थे। तब मैंने कहा, मुझे 'Pri' बुला लिया करो। 10वीं क्लास में मुझे काफी बुली किया गया, और तब मैं अपने आप को लेकर बहुत अजीब महसूस करने लगी थी। मुझे याद है मैंने अपनी मां को फोन किया और कहा कि मुझे अब यहां नहीं पढ़ना, मुझे वापस भारत लौटना है। अगले ही दिन मां फ्लाइट लेकर आ गईं, हमने मेरा लॉकर खाली किया और वो मुझे वापस ले गईं।
"देसी गर्ल" प्रियंका चोपड़ा ने कई शहरों से पढ़ाई की है। दरअसल, उनके पिता सेना में डॉक्टर थे। जिस कारण उनका ट्रांसफर होता रहता था। इसलिए प्रियंका को भी एक शहर से दूसरे शहर में जाना पड़ता था। प्रियंका की स्कूलिंग लखनऊ के La Martiniere Girls' School, बरेली के St. Maria Goretti College और आयोवा(अमेरिका) के John F. Kennedy High School in Cedar Rapids) से हुई है। साथ ही Lowa Army School से भी उनकी पढ़ाई हुई है। इसके बाद स्कूलिंग पूरी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हायर एजुकेशन के लिए मुंबई का रुख किया। मुंबई के Jai Hind College and Basant Singh Institute of Science में दाखिला लिया। हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने पूरी तरह से इस कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर पाई क्योंकि साल 2000 में "मिस वर्ल्ड" जीतने के बाद उनको फिल्मों के ऑफर भी आने लगे थे।
Published on:
11 Jun 2025 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
