
PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। पीएसईबी द्वारा आज दोपहर में 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं पंजाब बोर्ड की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए गए तरीके से रिजल्ट देख सकते हैं।
पंजाब बोर्ड (Punjab Board) द्वारा आज दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड कितने प्रतिशत बच्चे पास हुए, कितनों की कंपार्टमेंट आई, टॉपर कौन रहे, जैसी तमाम जानकारियां दी जाएगी।
पीएसईबी द्वारा 10वीं का रिजल्ट (PSEB 10th Result 2024) आज दोपहर में जारी होगा लेकिन इस लिंक को कल यानी कि 19 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा। छात्र कल रिजल्ट देख सकेंगे। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इन डिटेल्स को पहले से तैयार रखें ताकि रिजल्ट आने के बाद हड़बड़ी की स्थिति पैदा न हो।
वर्ष 2023 में पीएसईबी 10वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 97.54 था। छात्रों की संख्या 2,81,327 थी और करीब 2,74,400 छात्रों ने पास किया। वहीं इस वर्ष पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई थी और 5 मार्च को खत्म हुई थी। वहीं इस बार करीब 2,97,048 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
यहां ‘रिजल्ट’ नाम के टैब पर क्लिक करें
अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ‘Matriculation Examination Result March 2024’ लिंक रहेगा, इस पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपने सारे डिटेल डालें
सभी डिटेल डालकर सबमिट बटन दबाएं और रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा
भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें
Updated on:
18 Apr 2024 10:02 am
Published on:
18 Apr 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
