15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PSEB 10th Result 2024: पक्की खबर…आज जारी होंगे पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे

PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड द्वारा आज दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड कितने प्रतिशत बच्चे पास हुए, कितनों की कंपार्टमेंट आई, टॉपर कौन रहे, जैसी तमाम जानकारियां दी जाएगी। 

2 min read
Google source verification
PSEB 10th Result 2024

PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। पीएसईबी द्वारा आज दोपहर में 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं पंजाब बोर्ड की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए गए तरीके से रिजल्ट देख सकते हैं।

पंजाब बोर्ड (Punjab Board) द्वारा आज दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड कितने प्रतिशत बच्चे पास हुए, कितनों की कंपार्टमेंट आई, टॉपर कौन रहे, जैसी तमाम जानकारियां दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी में हासिल की 99वीं रैंक, यूट्यूब से दी पढ़ने की सलाह

रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिटेल्स तैयार रखें (PSEB 10th Result) 

पीएसईबी द्वारा 10वीं का रिजल्ट (PSEB 10th Result 2024) आज दोपहर में जारी होगा लेकिन इस लिंक को कल यानी कि 19 अप्रैल 2024 को जारी किया जाएगा। छात्र कल रिजल्ट देख सकेंगे। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इन डिटेल्स को पहले से तैयार रखें ताकि रिजल्ट आने के बाद हड़बड़ी की स्थिति पैदा न हो। 

यह भी पढ़ें- यूपीएससी टॉपर की सलाह, कहा- सिर्फ इस चीज के लिए मत बनें IAS, IPS…जीवन हो जाएगा बर्बाद

करीब 2 लाख छात्रों ने दी है 10वीं बोर्ड की परीक्षा

वर्ष 2023 में पीएसईबी 10वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 97.54 था। छात्रों की संख्या 2,81,327 थी और करीब 2,74,400 छात्रों ने पास किया। वहीं इस वर्ष पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई थी और 5 मार्च को खत्म हुई थी। वहीं इस बार करीब 2,97,048 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। 

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट? (PSEB 10th Result Direct Link) 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं

यहां ‘रिजल्ट’ नाम के टैब पर क्लिक करें

अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ‘Matriculation Examination Result March 2024’ लिंक रहेगा, इस पर क्लिक करें 

एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपने सारे डिटेल डालें 

सभी डिटेल डालकर सबमिट बटन दबाएं और रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा

भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें