18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PTET,Pre-B.A.B.Ed./ B.Sc.B.Ed. का रिजल्ट जारी, एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरु, यहां करें अप्लाई

PTET एवं Pre-B.A.B.Ed./ B.Sc. B.Ed. में प्रविष्ठ सभी अभ्यर्थियों का बिना किसी कट ऑफ के परिणाम जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 20, 2018

PTET Online Fees Structure,PTET Program 2018,B.ED Counselling 2018,Rajasthan PTET Counselling 2018,PTET Counselling 2018 Rajasthan,PTET registration process,PTET Online Registration Date,

PTET Online Fees Structure,PTET Program 2018,B.ED Counselling 2018,Rajasthan PTET Counselling 2018,PTET Counselling 2018 Rajasthan,PTET registration process,PTET Online Registration Date,

PTET एवं Pre-B.A.B.Ed./ B.Sc. B.Ed. में प्रविष्ठ सभी अभ्यर्थियों का बिना किसी कट ऑफ के परिणाम जारी किया गया है। दोनों पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रता रखने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी चाहे इस टेस्ट में उसने कितने ही अंक प्राप्त किये हैं वह रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवा कर काउंसलिंग में भाग ले सकता है। यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु उनके द्वारा दिये गये विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की संकाय, श्रेणी, उप श्रेणी, परीक्षा में प्राप्तांक, शिक्षण विषयों के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मैरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटन होगा।

B.Ed. पाठ्यक्रम एवं B.A.B.Ed. / B.Sc. B.Ed. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑफ कैम्पस ऑनलाईन काउंसलिंग द्वारा महाविद्यालय चयन/आवंटन एवं अन्य प्रक्रियाओं का कार्यक्रम निम्न प्रकार होगाः

ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000/- ऑनलाईन अथवा बैंक में जमा करवाना – 20-06-2018 से 05-07-2018 तक
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरना – 26-06-2018 से 06-07-2018 तक
प्रथम काउंसलिंग पश्चात् आवंटित महाविद्यालय की सूचना – 08-07-2018
प्रवेश हेतु शेष शुल्क रू. 22000/- (अन्तरिम शुल्क 2018-19) बैंक में जमा करवाना – 09-07-2018 से 13-07-2018
प्रथम काउंसलिंग पश्चात् आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग – 09-07-2018 से 14-07-2018 तक
अपवर्ड मूवमेन्ट हेतु ऑनलाईन आवेदन – 15-07-2018 से 16-07-2018 तक
अपवर्ड मूवमेन्ट के पश्चात् महाविद्यालय आवंटन एवं अनआवंटित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना – 17-07-2018
अपवर्ड मूवमेन्ट पश्चात् आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग – 18-07-2018 से 20-07-2018

जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा।
रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 5000/- उपरोक्त वर्णित तिथियों में ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से अथवा बैंक समयावधि में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की शाखा में चालान द्वारा जमा किया जायेगा।

अभ्यर्थी बी.एड. पाठ्यक्रम अथवा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए. बी.एड. / बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अगर हर दृष्टि से पात्र है तो रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् जनरेट हुए बैंक चालान को मुद्रित कर ICICI बैंक की किसी भी शाखा में बैंक कार्यदिवसों में निर्धारित समयावधि के दौरान रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 5000/- नकद जमा करवाकर अथवा रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 5000/- ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से जमा करवाकर तय कार्यक्रमानुसार कांउसलिंग में भाग लें। रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे अथवा ICICI बैंक के चालान के माध्यम से बैंक शाखा में नकद जमा करवा सकेगा।

महाविद्यालय चयन हेतु ऑप्शन
ऑफ कैम्पस ऑन-लाईन काउंसलिंग के माध्यम से महाविद्यालय चयन हेतु ऑप्शन देने के लिए महाविद्यालयों की सूची एवं अन्य सम्बंधित सूचनाएं वेबसाईट www.ptetmdsu2018.com पर उपलब्ध होगी। निर्धारित तिथि तक अपना रजिस्ट्रेशन कर शुल्क जमा करवा चुके अभ्यर्थी ऑनलाईन काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे।

अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में अपने प्रवेश के अवसर को अधिक सुरक्षित करने की दृष्टि से महाविद्यालय चयन हेतु दिये जाने वाले विकल्प (Choices) में अधिकतम विकल्प दें। महाविद्यालय विकल्प (Choices) देने की कोई सीमा नहीं है। अभ्यर्थियों को महाविद्यालय चयन हेतु ऑप्शन (Choices) भरने के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात् अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।