20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WBBSE Exam 2018 पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में विराट कोहली पर पूछा गया 10 नंबर का सवाल : यहाँ पढ़ें

WBBSE Exam 2018 पश्चिम बंगाल बोर्ड की कक्षा 10 के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में विद्यार्थियों को हैरानी हुई। हैरानी की बात यह है की परीक्षा...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Mar 19, 2018

education news

education news

WBBSE Exam 2018 पश्चिम बंगाल बोर्ड की कक्षा 10 के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में विद्यार्थियों को हैरानी हुई। हैरानी की बात यह है की परीक्षा में एक 10 मार्क्स का प्रश्न जो एक क्रिकेटर पर था। दिलचस्प बात यह है की क्रिकेटर भी वो जिसका पूरा देश फैन है और भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान है। विद्यार्थियों ने जब पैसेज में पाया की उनके विराट कोहली पर अनसीन पैसेज आया है। पश्चिम बंगाल में कक्षा 10 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को कोहली के जीवन और करियर के बारे में 100 शब्दों में लिखने को कहा गया
Unseen Passage कोहली पर एक जीवनी लिखने के लिए 10 अंक आवंटित किए गए थे। क्रिकेटर बने विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि बोर्ड ने कोहली पर एक विषय पेश करके सही काम किया है

प्रश्न पत्र शायद ही कभी छात्रों की मुस्कानों को आकर्षित करते हैं, लेकिन अगर उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर लिखने को कहा जाता है, तो निश्चित रूप से ऐसा ही एक अवसर है।


इस वर्ष की कक्षा 10 पश्चिम बंगाल बोर्ड की परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को यह आश्चर्य हुआ जब उन्हें इंग्लिश द्वितीय भाषा अखबार में दिए गए कुछ संदर्भ बिंदुओं के आधार पर 100 शब्दों में ऐस बल्लेबाज के जीवन और करियर के बारे में लिखने के लिए कहा गया। Unseen Passage में, कोहली पर एक जीवनी लिखने के लिए 10 अंक आवंटित किए गए थे और लगभग सभी विद्यार्थियों ने इस प्रश्न का चुनाव किया। सभी विद्यार्थी उत्साहित थे, क्योंकि अंग्रेजी परीक्षा खत्म हो गई थी। एक हाई स्कूल के छात्र
ने कहा, "यहां तक कि यदि संदर्भ अंक नहीं दिए गए हैं, तो हम इस प्रश्न का प्रयास करेंगे। क्या हमारे बीच कोई है जो कोहली के बारे में नहीं जानता?" एक लड़कियों के स्कूल की मुख्यालय ने कहा कि यह दिखाया है कि छात्रों को वर्तमान मामलों के साथ-साथ उनके पाठ्यक्रम से भी परिचित होना चाहिए।

Unseen Passege On Virat Kohli
प्रश्न पत्र में Unseen Passege पुस्तक के किसी अध्याय का पार्ट नहीं होता। बच्चों की मानसिकता और उनकी क्षमता का परिक्षण करने के उद्देश्य से इस गधांश को प्रश्न पत्र में जोड़ा जाता हैं। अंग्रेजी भाषा की समझ और परीक्षण के तौर पर विद्यार्थी उसी का चयन करते हैं जिन्हे यह अच्छे से समझते है। विद्यार्थियों के लिए विराट कोहली से अच्छा कोई विषय हो ही नहीं सकता जिसका जीवन किसी से छुपा हो। क्रिकेट करियर पर पूछी जाने वाली जानकारी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सब जानते हैं।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग