11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Anganwadi Bharti 2025: राजस्थान में आंगनबाड़ी और सहायिका कार्यकर्ता के 100 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Anganwadi Bharti 2025: योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ 11 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच संबंधित सीडीपीओ कार्यालय में स्वयं जाकर जमा करना होगा।

Rajasthan Anganwadi Bharti
Rajasthan Anganwadi Bharti(Symbolic AI Image)

Rajasthan Anganwadi Bharti Notification: आंगनबाड़ी और सहायिका कार्यकर्ता नौकरी पाने की इच्छुक महिलाओं के लिए बढ़िया अवसर सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग, बीकानेर (राजस्थान) द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 157 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 57 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के हैं और 100 पद आंगनवाड़ी सहायिका के लिए निर्धारित हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Rajasthan Anganwadi Bharti 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ 11 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच संबंधित सीडीपीओ कार्यालय में स्वयं जाकर जमा करना होगा। आवेदक को आवेदन जमा करते समय रसीद लेना अनिवार्य है। यदि किसी दस्तावेज की कमी हो जाती है, तो अंतिम तिथि तक एक प्रार्थना पत्र के साथ उन्हें जमा किया जा सकता है। लेकिन 10 जुलाई के बाद किसी भी दस्तावेज को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 Form: आवेदन की पात्रता और क्षेत्रीय शर्तें

इन पदों के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी का उस क्षेत्र की स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है, जिसके लिए भर्ती की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदनकर्ता का संबंधित राजस्व ग्राम और शहरी क्षेत्रों में संबंधित वार्ड से होना जरूरी है। साथ ही शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदनकर्ता का 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

Anganwadi Bharti 2025: जानें आयु सीमा सहित अन्य जरुरी जानकारी


आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आयु 18 से 35 वर्ष तय की गई है। जबकि एससी, एसटी, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक है। यह भर्ती मानदेय (honorarium) के आधार पर की जाएगी। अन्य राज्यों की एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी की महिलाओं को राजस्थान राज्य में सामान्य वर्ग के समान माना जाएगा। आवेदन पत्र नि:शुल्क संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।