
Rajasthan Pre BSTC Result 2020: राजस्थान प्री बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। नतीजो की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में की गई। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.predeled.com या www.predeled.in पर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर परिणाम अपलोड में थोड़ा समय लगा है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए परिणाम जारी किए जाने की सूचना दी थी।
प्री-डीएलएड 2020 परीक्षा 31 अगस्त को राजस्थान के 33 जिलों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सभी गाइडलाइंस का पालन किया गया था। परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स प्री डीएलएड ( PreDElEd ) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जल्द ही उपलब्ध होगी। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार को कॉलेज का चयन करना होगा। कॉलेज का चयन करते वक्त उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए कि अधिक से अधिक कॉलेज की सूची बनाएं और प्राथमिकता का क्रम तय करें। राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड (जनरल/संस्कृत) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
Duplicate Application Fees Refund 2020
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय समन्वयक ने नोटिस में कहा गया है कि प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय जिन अभ्यर्थियों ने किस वजह से शुल्क राशि का दोहरा भुगतान कर दिया था, वह रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल www.predeled.com या www.predeled.in पर जाकर अपने लॉगइन व पासवर्ड से स्वंय अपना डाटा अपलोड कर रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिफंड अभ्यर्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी 15 अक्टूबर तक रिफंड के आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
07 Oct 2020 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
