
Police Bharti(Photo Credit-Freepik)
Rajasthan Police Bharti: राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 10,000 से अधिक रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। अंतिम तारीख के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए कल तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से सामान्य कांस्टेबल, ड्राइवर, बैंड और दूरसंचार ऑपरेटर जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त, राज्य स्तरीय सीनियर सेकेंडरी लेवल सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
ड्राइवर पद के लिए मान्य ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और सीना 82 सेमी (फुलाने पर 86 सेमी) होना चाहिए।
महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी और न्यूनतम वजन 47.5 किलोग्राम निर्धारित है।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर वाले ओबीसी/एमबीसी, तथा राजस्थान के बाहर के उम्मीदवारों को 600 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रूपये निर्धारित किया गया है। चायन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
Published on:
24 May 2025 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
