Sarkari Naukri: इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ तीन वर्षों का कार्य अनुभव आवश्यक है।
Rajasthan Driver Bharti 2025: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका राजस्थान सरकार लेकर आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने वाहन चालक पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 27 फरवरी 2025 यानी आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 28 मार्च 2025 तय की गई है। इसके बाद
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ तीन वर्षों का कार्य अनुभव आवश्यक है। उम्मीदवार को हल्के और भारी वाहन चलाने में दक्ष होना चाहिए। दृष्टि क्षमता (चश्मे सहित या बिना चश्मे के) 6/6 होनी चाहिए। साथ ही सड़क किनारे वाहन की मरम्मत और संचालन से संबंधित आवश्यक ज्ञान होना चाहिए।
उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर गणना की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-5 के तहत वेतन मिलेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2756 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 22 और 23 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा के बाद ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Rajasthan Driver Bharti 2025