Rajasthan High Court Vacancy 2025: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) के पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आपने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी कर ली है और एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये नियुक्तियां राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर और जयपुर बेंच के लिए होंगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।
शॉर्टहैंड डिक्टेशन टेस्ट - इस चरण में उम्मीदवार को तय गति से दिए गए डिक्टेशन को शॉर्टहैंड में लिखना होगा।
ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट - डिक्टेशन के आधार पर टाइपिंग टेस्ट होगा।
इन दोनों टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत वेतन मिलेगा। शुरुआती वेतन लगभग 33,800 रुपये प्रति माह रहेगा जो समय के साथ 65,900 रुपये तक बढ़ सकता है। इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
सामान्य/ओबीसी वर्ग: 750 रुपये
SC/ST/PwD वर्ग: 450 रुपये
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो तैयार रखें।
आवेदन शुरू: 18 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2025
यह भी पढ़ें: RRB NTPC Admit Card 2025 जारी, यहां से करें डाउनलोड
Updated on:
19 Jun 2025 04:54 pm
Published on:
19 Jun 2025 04:53 pm