
Rajasthan Jail Prahari Physical Examination Test
Rajasthan Jail Prahari Physical Examination Test शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। प्रत्येक दिन सुबह 4.30 बजे से ही शारीरिक दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रत्येक दिन 700 अभ्यर्थी बुलाये जायेंगे। राजस्थान जेल प्रहरी शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। Jail Prahari Physical Test राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के सामान ही लिया जायेगा। राजस्थान पुलिस की भांति 10 किमी की दौड़ और सीमा 81 से 86 सेमी मापा जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद अंतिम वरीयता सूची जारी की जाएगी। तदुपरांत नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ सभी दस्तावेज लेकर आने हैं।
Rajasthan Jail Prahari Physical Examination Test
शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन प्रातः तीन पारियों एवं सायं दो पारियों में किया जायेगा। सुबह तीन पारियों का रिर्पोटिंग समय प्रथम पारी सुबह 4:30 बजे से 5:15 बजे तक, द्वितीय पारी सुबह 5:45 बजे से 6:30 बजे तक एवं तृतीय पारी सुबह
7:00 बजे से 7:45 बजे तक रहेगा।
महिला अभ्यार्थियों के PET का आयोजन सांयकालीन दो पारियों में किया जायेगा, जिनका रिर्पोटिंग समय प्रथम पारी सांय 4:30 बजे से 5:15 बजे तक एवं द्वितीय पारी सांय 5:30 बजे से 6:10 बजे रहेगा।
जेल प्रहरी पद हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा निम्नानुसार ली जायेगीः
(अ) पुरूष अभ्यार्थी
10 किमी दौड अधिकतम 60 मिनट में
(ब) महिला अभ्यार्थी
5 किमी दौड अधिकतम 35 मिनट में
जेल प्रहरी पद हेतु निर्धारित शारीरिक मापदंड
(अ) ऊचाईः
पुरूष अभ्यार्थी : न्यूनतम 168 सेमी
.महिला अभ्यार्थी : न्यूनतम 152 सेमी
(ब) सीना
केवल पुरूष अभ्यार्थी : बिना फुलाए 81 सेमी
फुलाने पर 86 सेमी
(सीने का कम से कम फुलाव 5 सेमी)
Rajasthan Jail Prahari Physical Examination Test
उपरोक्त वर्णित मानदण्डों में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों को 5 सेमी तक की छूट देय है। भूतपूर्व सैनिक शारीरिक दक्षता परीक्षा से मुक्त रहेंगे। उनके लिए नियमानुसार शारीरिक मापतौल अनिवार्य होगा
अभ्यार्थियों को रिर्पोटिंग समय के उपरान्त किसी भी स्थिति में शारीरिक दक्षता परीक्षा में
शामिल नहीं किया जायेगा अर्थात यदि अभ्यार्थी की शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रथम पारी में आयोजित की जा रही है तो अभ्यार्थी को तय रिर्पोटिंग समय सुबह 4:30 बजे से 5:15 के मध्य अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र पर रिर्पोट करना होगा।
अभ्यार्थी परीक्षा के समय स्वयं के पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पेन कार्ड) की मूल प्रति एवं एक प्रतिलिपि आवष्यक रूप से साथ लेके आये। पहचान पत्र की प्रतिलिपि के पीछे के तरफ अभ्यार्थी स्पष्ट अक्षरों में अपना रोल नम्बर, ऐपलिकेषन आई डी एवं वेबसाइट पर जारी योग्य अभ्याथिर्यों की सूची में अपने नाम की क्रम संख्या आवष्यक रूप से अंकित करे।
जेल प्रहरी लिखित परीक्षा के समय जमा किये गये अभ्यार्थियों के पोस्टकार्ड आकर के फोटो का मिलान PET के दौरान किया जायेगा। PET के लिए तिथि, स्थल और समय में परिवर्तन के लिए कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।
Jail Prahari PET Admit Card : PET के लिए अभ्यार्थियों को उचित कपडों एवं जूतों में उपस्थित होने की सलाह दी जाती हैअभ्यार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पर्याप्त सावधनी बरते ताकि वे स्वयं को या उनके आसपास के किसी अन्य व्यक्ति को चोट से बच सकें।
PET के दौरान होने वाली किसी भी चोट या क्षति के लिए विष्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।
PET के दौरान किसी भी अनुचित साधन का सहारा लेने, परीक्षा स्थल में गडबडी करने अथवा किसी प्रकार के दुव्र्यवहार की स्थिति में अभ्यार्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। PET आयोजन स्थल पर समय से पहुचने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यार्थी की स्वयं की हाेगी। तय रिर्पोटिंग समय के पश्चात किसी भी अभ्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा स्थल पर किसी प्रकार के कीमती सामान, मोबाईल फोन या अन्य व्यक्तिगत सामान जैसे बैग, घड़ी इत्यादि की जिम्मेदारी अभ्यार्थी की स्वयं की होगी। परीक्षा स्थल पर कीमती सामान रखने की किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं रहेगी।
Published on:
18 Apr 2018 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
