19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में पहली बार Artificial Intelligence में होगा पार्ट टाइम M.Tech. कोर्स

IIT जोधपुर देश में पहली बार आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में पार्ट टाइम मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M. Tech.) कोर्स शुरू करने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jan 11, 2020

Artificial Intelligence, AI, robotics, computer science, MCA, M.Tech., IIT, IIIT, Indian institute of technology, education news in hindi, education

Artificial Intelligence

IIT जोधपुर देश में पहली बार आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में पार्ट टाइम मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M. Tech.) कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह प्रोग्राम गूगल, एपल, सैमसंग, विप्रो जैसी कंपनियों के उन नौकरीपेशा युवाओं के लिए बनाया गया है जो नौकरी के साथ ही AI में डिग्री हासिल करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेः कभी लोग उड़ाते थे मजाक, आज बन गई दूसरों की मददगार, जाने कहानी

ये भी पढ़ेः महिला होने के कारण नहीं मिली थी नौकरी, खड़ा कर दिया खुद का बिजनेस एम्पायर

जोधपुर के अलावा केवल हैदराबाद आईआईटी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में बी. टेक. कोर्स संचालित हो रहा है। ऐसे में देश भर में M. Tech. करने के इच्छुक युवाओं की निगाहें जोधपुर पर टिकी हैं। कोर्स की 60 सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है।

ये भी पढ़ेः सरकार की नई घोषणा, युवाओं को होगा जबरदस्त फायदा, ऐसे उठाएं लाभ

दो से चार वर्ष में ले सकेंगे डिग्री
कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता B. Tech./ MCA/ M. Sc. (कम्प्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स) है। कैंपस में शाम 5 से 7 बजे तक या सप्ताहांत में कक्षाएं संचालित होंगी। हर सेमेस्टर 14 सप्ताह का होगा। दो कांटेक्स सप्ताह को अटेंड करना जरूरी होगा। अभ्यर्थी को 62 क्रेडिट स्कोर की जरूरत होगी, जो वे दो से चार वर्ष में हासिल कर सकते हैं।