
Artificial Intelligence
IIT जोधपुर देश में पहली बार आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में पार्ट टाइम मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M. Tech.) कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह प्रोग्राम गूगल, एपल, सैमसंग, विप्रो जैसी कंपनियों के उन नौकरीपेशा युवाओं के लिए बनाया गया है जो नौकरी के साथ ही AI में डिग्री हासिल करना चाहते हैं।
जोधपुर के अलावा केवल हैदराबाद आईआईटी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में बी. टेक. कोर्स संचालित हो रहा है। ऐसे में देश भर में M. Tech. करने के इच्छुक युवाओं की निगाहें जोधपुर पर टिकी हैं। कोर्स की 60 सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है।
दो से चार वर्ष में ले सकेंगे डिग्री
कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता B. Tech./ MCA/ M. Sc. (कम्प्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स) है। कैंपस में शाम 5 से 7 बजे तक या सप्ताहांत में कक्षाएं संचालित होंगी। हर सेमेस्टर 14 सप्ताह का होगा। दो कांटेक्स सप्ताह को अटेंड करना जरूरी होगा। अभ्यर्थी को 62 क्रेडिट स्कोर की जरूरत होगी, जो वे दो से चार वर्ष में हासिल कर सकते हैं।
Published on:
11 Jan 2020 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
