16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : 60 प्रतिशत अंक लाने पर ही ओबीसी स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप

राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 60 प्रतिशत अंक लाने पर ही छात्रवृति मिलेगी। इससे कम अंक आए तो वे स्वत: ही अगले वर्ष की छात्रवृति के लिए अयोग्य हो जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए नए नियम तैयार किए हैं। इनके तहत करीब 40-50 हजार अभ्यर्थी स्वत: ही बाहर हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Scholarship

Scholarship

राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 60 प्रतिशत अंक लाने पर ही छात्रवृति मिलेगी। इससे कम अंक आए तो वे स्वत: ही अगले वर्ष की छात्रवृति के लिए अयोग्य हो जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए नए नियम तैयार किए हैं। इनके तहत करीब 40-50 हजार अभ्यर्थी स्वत: ही बाहर हो जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष तक करीब 90 हजार अभ्यर्थियों ने छात्रवृति के लिए आवेदन किया था। इनमें से 50 फीसदी ही इस साल आवेदन कर पाएंगे। सरकार दे रही 70 करोड़, चाहिए 125 करोड़।

इसीलिए की कटौती

आधिकारिक जानकारी के अनुसार अंकों की बाध्यता बजट की कमी के कारण लगाई गई है। दरअसल, ओबीसी वर्ग के सभी विद्यार्थियों को छात्रवृति देने के बजाए केवल 17 श्रेणियों में आने वाले विद्यार्थियों से ही छात्रवृति के आवेदन लिए जा रहे थे। इन श्रेणियों के 80-90 हजार विद्यार्थी आवेदन कर रहे थे। इन्हें छात्रवृति देने के लिए करीब 125-130 करोड़ का बजट जरुरी था, सरकार इसका आधा ही बजट दे रही थी। केंद्र सरकार से 50 करोड़ व राज्य सरकार से 20 करोड़ यानी की कुल 70 करोड़ का बजट ओबीसी छात्रवृति के लिए आ रहा था। बजट की कमी के कारण नई बाध्यता जोड़ी गई है। अब विभाग ने 17 श्रेणियों में भी नंबरों की बाध्यता लगाई है। 60 प्रतिशत अंक लाने वालों को भी 17 श्रेणियों के अनुसार छात्रवृति दी जाएगी।

साल 2015-16 में बनाई गई थी 17 श्रेणियां
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व वर्ष 2015-16 में विभाग ने बाध्यता जोड़ी थी। उस समय ओबीसी वर्ग के लिए गरीब, बीपीएल, विकलांग, विधवा-परित्यक्ता के बच्चे जैसी १७ श्रेणियां बना दी गईं। इससे पहले तक अकेले ओबीसी वर्ग से 2.5-3 लाख आवेदन आते थे। श्रेणियों की बाध्यता के बाद आवेदन घटकर 80-90 हजार रह गए।

वर्जन
- जितने विद्यार्थी आवेदन कर रहे थे, उन सभी को छात्रवृति नहीं मिल पा रही थी। अब 60 प्रतिशत नंबर लाने वालों को ही छात्रवृति दी जाएगी।
- सांवरमल वर्मा, निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग