scriptRajasthan PTET 2020: जानें परीक्षा पैटर्न | Rajasthan PTET 2020: know Exam Pattern | Patrika News

Rajasthan PTET 2020: जानें परीक्षा पैटर्न

Published: Jan 16, 2020 11:52:17 am

Submitted by:

Jitendra Rangey

बीएड राजस्थान 2020 परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे। हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे। उम्मीदवार के अधिकतम अंक 600 होंगे।

Rajasthan PTET 2020: जानें परीक्षा पैटर्न

Rajasthan PTET 2020

राजस्थान पीटीईटी 2020 (Rajasthan PTET 2020) के लिए छात्रों को कुल 3 घंटे समय मिलेगा। जिसमें कुल 200 प्रश्न आएंगे, सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप आएंगे। बीएड राजस्थान 2020 परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे। हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे। उम्मीदवार के अधिकतम अंक 600 होंगे।
परीक्षा का लेवल : स्टेट लेवल
प्रश्न प्रकार : एमसीयू
कुल प्रश्न : 200
कुल अंक : 600
परीक्षा अवधि : 3 घंटे
विषय अंक
मानसिक क्षमता 50
टीचिंग एटीट्यूड / एप्टीट्यूड टेस्ट 50
सामान्य जागरूकता 50
भाषा प्रवीणता 50
कुल 200
राजस्थान पीटीईटी 2020 सिलेबस
राजस्थान पीटीईटी का आयोजन 10 मई 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए छात्रों को अभी से तैयारी शुरू करनी है। आपको बता दें कि राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा के लिए कोई निर्धारित सिलेबस नहीं जारी किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार राजस्थान पीटीईटी 2020 में पूछे जाने वाले टॉपिक बताए गए हैं। उन टॉपिक की जानकारी उम्मीदवार नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम तारीख
आवेदन करने की तारीख (बीए-बीएड, बीएससी-बीएड (चार वर्षीय पाठ्यक्रम) 20 जनवरी 2020 से
आवेदन शुल्क व आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मार्च 2020 (बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम)
आवेदन करने की तारीख (बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम) 23 जनवरी 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 6 मार्च 2020
पीटीईटी परीक्षा की तारीख 10 मई 2020

मेंटल एबिलिटी – इसमें उम्मीदवारों से मेंटल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। मेंटल एबिलिटी में रिजनिंग, कल्पना, निर्णय और निर्णय करना, रचनात्मक सोच, सामान्यकरण, आरेखण से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
टीचिंग एप्टीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। सामाजिक परिपक्वता (सोशल मैच्योरिटी), नेतृत्व (लिडरशिप), व्यावसायिक प्रतिबद्धता (प्रोफेशनल कमिटमेंट), पारस्परिक संबंध (इंटर पर्सनल), संचार (कोमायूनिकेशन), जागरूकता (अवेयरनेस) आदि से जुडे प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य जागरूकता – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय), (भारतीय हिस्ट्री एंड कल्चर, भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन, महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान), पर्यावरण जागरूकता, राजस्थान से जुड़ा सामान्य ज्ञान आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
लेंगुएज प्रोफेशियंसी – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। शब्दावली, कार्यात्मक व्याकरण, वाक्य संरचनाएं, समझ आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
राजस्थान पीटीईटी 2020 रिजल्ट
राजस्थान पीटीईटी 2020 के बाद छात्रों को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। परीक्षा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि परिणाम के बाद बीएड राजस्थान 2020 की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के अंको पर आधारित होगी। मेरिट लिस्ट में नाम जारी करने के बाद उम्मीदवारों की पीटीईटी काउंसलिंग शुरु की जाएगी। पीटीईटी 2020 काउंसलिंग में उन उम्मीदवारों को जाना होगा, जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में जारी किये है। पीटीईटी 2020 काउंसलिंग के बाद उम्मीदवारों के कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरु होगी। राजस्थान पीटीईटी 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए अधिसूचना के लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान पीटीईटी 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया
प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के दौरान 5000/- रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आप यह भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नीचे अधिसूचना देखें।

आधिकारिक वेबसाइट – https://ptetdcb2020.com
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो