
Rajasthan PTET 2025: राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब आप 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2025 थी। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 15 जून 2025 को होगी।
दरअसल, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओ) को अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर कई अनुरोध प्राप्त हो रहे थे। कई परीक्षाओं के कारण छात्र आवेदन नहीं कर सकते थे। ऐसे में प्रशासन ने अंतिम तिथि में बदलाव कर दिया। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए अब तक करीब 1.80 लाख आवेदन जमा किए जा चुके हैं। कुल आवेदक में महिला आवेदकों की संख्या 113405 है। इस बार अभ्यर्थियों द्वारा चयनित भाषा में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
Rajasthan PTET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत के साथ डिग्री होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला (सभी आरक्षित केवल राजस्थान के मूल निवासी) को कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। ऐसे कैंडिडेट्स जो चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे फिलहाल आवेदन नहीं कर पाएंगे।
Published on:
18 Apr 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
