Rajasthan PTET Admit Card Download: राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थी ptetvmoukota2025.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जन्मतिथि और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी।
इस बार पीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा राज्य के 41 जिलों में होगी। इसके लिए कुल 736 सेंटर बनाए गए हैं।
इस बार राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए 2 लाख 73 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जोकि पिछले साल से बेहद कम है। ये आंकड़ा पिछले साल की तुलना में कम बताया जा रहा है। 2024 में 4.27 लाख युवाओं ने आवेदन किया था जबकि 2023 में 5.21 लाख आवेदन आए थे।
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के जरिए राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय या 4 वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिला मिलता है। पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार, बीएड कॉलेज आवंटित किया जाता है।
पीटीईटी परीक्षा ऑफलाइन होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सभी उत्तर ओमआर शीट में भरने होंगे। पीटीईटी परीक्षा में 4 खंड होंगे, मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफेंशिएंसी। हर प्रश्न 3 अंक का होगा और कुल पेपर 600 अंकों का होगा।
पीटीईअी एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का पता दिया गया होगा। प्रश्नपत्र की टाइमिंग और परीक्षा से जुड़े निर्देश भी प्रवेशपत्र पर मिलेंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड प्रिंटआउट कराने के बाद सभी जानकारी जांच लें।
Updated on:
09 Jun 2025 10:24 am
Published on:
09 Jun 2025 09:31 am