
Rajasthan PTET Counselling 2024: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2024 की मेरिट लिस्ट आ चुकी है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। अगर आपने भी PTET प्रोग्राम के लिए काउंसलिंग किया है तो आप अपना 2 वर्षीय या 4 वर्षीय रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर चेक कर सकते हैं और अपना कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि कैंडिडेट आवंटित हुई सीट को रखना चाहते हैं तो 25 जुलाई से पहले शुल्क जमा करना होगा। सीट एक्सेप्टेंस फीस 22 हजार रुपये है। अगर आप 25 जुलाई से पहले फीस का भुगतान नहीं करते तो सीट कैंसिल कर दी जाएगी।
अगर कोई कैंडिडेट मिली हुई सीट से संतुष्ट नहीं है तो आप अपवर्ड मूवमेंट के तहत इसके लिए 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अपवर्ड मूवमेंट के बाद सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 28 जुलाई को आएगा, जिसके बाद उम्मीदवार को उन्हें आवंटित हुई कॉलेजों में 29 से 30 जुलाई के बीच जाना होगा। हालांकि, ध्यान रखें कि किसी भी उम्मीदवार को सीट उनके जिले या फिर स्थान के हिसाब से आवंटित नहीं की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को सीट अलॉटमेंट उनके द्वारा राजस्थान PTET 2024 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। कॉलेज अलॉटमेंट करते समय उम्मीदवार द्वारा भरी गई वरीयता, फैकल्टी, टीचिंग विषय और कॉलेज की च्वाॅइस भी देखी जाएगी।
Updated on:
23 Jul 2024 05:48 pm
Published on:
23 Jul 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
