
Rajasthan PTET Result 2025 (Image: Gemini)
Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान में बीएड और इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए एक अहम खबर है। राजस्थान पीटीईटी (PTET) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाने वाला है। इस परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा के जरिए किया गया था। अब लाखों छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार है ताकि वे आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें।
यह परीक्षा दो तरह के कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।
2 वर्षीय बीएड कोर्स
4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (BA-B.Ed/B.Sc-B.Ed)
जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे PTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
सबसे पहले वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
होमपेज पर 'PTET 2025 Result' लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर, नाम या जन्मतिथि दर्ज करें।
'Submit' बटन पर क्लिक करें।
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तीर्ण छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसमें निम्नलिखित चरण शामिल होंगे।
कॉलेज का चयन
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन)
निर्धारित शुल्क का भुगतान
इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पहले से ही अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स (मार्कशीट, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो और पासपोर्ट साइज फोटो आदि) तैयार रखें।
जो छात्र परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे उन्हें राजस्थान के विभिन्न सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रवेश पूरी तरह से मेरिट और सीट उपलब्धता के आधार पर होगा।
यदि आपने भी PTET 2025 परीक्षा दी है तो सलाह दी जाती है कि आप नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें ताकि किसी भी अपडेट या सूचना को मिस न करें।
आधिकारिक वेबसाइट: ptetvmoukota2025.in
Updated on:
27 Jun 2025 03:45 pm
Published on:
27 Jun 2025 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
