scriptRBSE 10th Exam Result: 80 फीसदी छात्र हुए पास, छात्राओं ने मारी बाजी | Rajasthan RBSE 10th Result pass percentage, girls perform better | Patrika News

RBSE 10th Exam Result: 80 फीसदी छात्र हुए पास, छात्राओं ने मारी बाजी

locationजयपुरPublished: Jul 28, 2020 04:42:41 pm

RBSE 10th result 2020 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने RBSE 10th Exam 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। इस वर्ष परीक्षा में लगभग 11.86 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 80.63 रहा। इस बार के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मारी। इस वर्ष कुल 81.41 प्रतिशत छात्राएं सफल रही जबकि 78.99 प्रतिशत लड़के पास हुए।

rbse exam cancelled 2021

RBSE 12th Arts Result 2020, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया परिणाम

RBSE 10th result 2020 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने RBSE 10th Exam 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://rajresults.nic.in/ तथा http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जारी किया है। इस वर्ष परीक्षा में लगभग 11.86 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 80.63 रहा। इस बार के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मारी। इस वर्ष कुल 81.41 प्रतिशत छात्राएं सफल रही जबकि 78.99 प्रतिशत लड़के पास हुए। गत वर्ष RBSE की परीक्षा में लगभग 11 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे जिनमें से 79.85 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 80.35 रहा था, जबकि 79.45 प्रतिशत लड़के पास हुए थे।

उल्लेखनीय है कि इस बार राजस्थान बोर्ड ने 14 मार्च से 27 मार्च के मध्य परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था। परन्तु कोरोना वायरस के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण परीक्षा को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। लॉकडाउन हटने के बाद केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सावधानियां अपनाते हुए परीक्षा आयोजित की गई थी। एग्जाम पूरे होने के बाद कोरोना पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की कॉपियों को जांचने का काम आरंभ कराया गया और ऑनलाइन ही रिजल्ट मंगवाया गया।


मेरिट लिस्ट नहीं हुई जारी
12वीं की तरह ही इस बार भी राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो