scriptRajasthan REET 2020: इस अप्रूवल के मिलते ही जारी की जाएगी 31 हजार पदों पर भर्ती की अधिसूचना, पढ़ें अपडेट | Rajasthan REET Exam 2020 | Patrika News

Rajasthan REET 2020: इस अप्रूवल के मिलते ही जारी की जाएगी 31 हजार पदों पर भर्ती की अधिसूचना, पढ़ें अपडेट

locationजयपुरPublished: Nov 13, 2020 06:12:06 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Rajasthan REET Exam 2020: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan REET Exam 2020) के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है।

govind singh dotasara

govind singh dotasara

Rajasthan REET Exam 2020: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan REET Exam 2020) के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान सरकार जल्द ही रीट 2020 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करेगी। वहीं इस संबंध में राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद सरकार जल्द ही राजस्थान रीट परीक्षा 2020 की अधिसूचना जारी करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान पात्रता परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित की जाएगी और वहीं अधिसूचना नवंबर 2020 में जारी होगी।

वहीं इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक सवाल के जवाब में ट्विवट करके जानकारी दी है। मंत्री डोटासरा ने लिखा, “ प्रदेश में आचार संहिता लगी होने की वजह से फाइल इलेक्शन कमीशन के पास अप्रूवल के लिए है, अप्रूवल मिलते ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। बता दें कि राज्य सरकार ने 31000 ग्रेड 3 शिक्षक पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने पदों को भरने की अनुमति दी थी। वहीं इस संबंध में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने नवंबर में अधिसूचना जारी करने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं।

https://twitter.com/GovindDotasra/status/1326827619824754688?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो