24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan University: कॉमर्स कॉलेज में 7 और राजस्थान में EWS के सिर्फ 14 एडमिशन

Rajasthan University: ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन को लेकर लेटलतीफी का स्टूडेंट्स को नुकसान

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jul 31, 2019

Rajasthan university, exam, time table, education news in hindi, education, university of rajasthan

Rajasthan University

Rajasthan University: राजस्थान यूनिवर्सिटी और स्टेट गवर्नमेंट की ओर से इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) रिजर्वेशन को लेकर लेटलतीफी का खामियाजा स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है। संघटक कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस लास्ट फेज में है। आंकड़ों पर नजर डालें तो महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज की ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की कुल 725 पर सिर्फ 113 (15.58 प्रतिशत) स्टूडेंट्स के ही एडमिशन हो पाए हैं।

यूनिवर्सिटी की ओर से पिछलें दिनों यूजी प्रोग्राम्स के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का ऑप्शन नहीं दिया गया था और ना ही इस संबंध में प्रोस्पेक्टस में कोई खास जानकारी दी गई थी। इसके चलते स्टूडेंट्स ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में फॉर्म ही नहीं भर सके। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से भी ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन लागू करने के निर्देश भी पहली कटऑफ लिस्ट जारी करने के बाद दिए गए थे।

यूनिवर्सिटी में ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन लागू होने के बाद संघटक कॉलजों की ओर से स्टूडेंट्स को ईडब्ल्यूएस संबंधी सर्टिफिकेट जमा कराने के लिए कुछ दिन का समय दिया गया था। स्टूडेंट राहुल शर्मा का कहना है कि इतने कम समय में सर्टिफिकेट बन ही नहीं सके। राजस्थान कॉलेज में फॉर्म भरने वाले पंकज सिंह का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने ईडब्ल्यूएस के संबंध में कोई जानकारी ही नहीं दी और जब पता चला, तब पांच दिन में सर्टिफिकेट नहीं बन पाया। ऐसा ही कुछ कॉमर्स कॉलेज में एडमिशन फॉर्म भरने वाले एक अन्य स्टूडेंट के साथ हुआ। स्टूडेंट का कहना है कि लास्ट टाइम में काफी चक्कर लगाने के बावजूद ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं बन पाया।

कॉलेजों के एडमिशन आंकड़े
राजस्थान कॉलेज की कुल 178 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की सीट्स पर 14 स्टूडेंट्स, कॉमर्स की 178 सीट्स पर 7, महाराजा की 118 सीट्स पर 57 और महारानी की 251 सीट्स पर केवल 35 स्टूडेंट्स को ही एडमिशन मिल पाया है।

राजस्थान कॉलेज
स्ट्रीम - कुल सीट्स - ईडब्ल्यूएस - एडमिशन
पासकोर्स - 576 - 57 - 05
एसएफएस - 576 - 57 - 04
ऑनर्स - 648 - 64 - 05

महाराजा कॉलेज
स्ट्रीम - कुल सीट्स - ईडब्ल्यूएस - एडमिशन
मैथ्स ग्रुप - 432 - 43 - 40
बायोग्रुप - 432 - 43 - 10
ऑनर्स - 180 - 18 - 05
बीसीए - 144 - 14 - 02

महारानी कॉलेज
स्ट्रीम - कुल सीट्स - ईडब्ल्यूएस - एडमिशन
बीकॉम - 216 - 21 - 05
बीकॉम ऑनर्स - 216 - 21 - 01
आट्र्स - 780 - 78 - 16
आट्र्स ऑनर्स - 600 - 60 - 01
साइंस - 288 - 28 - 06
साइंस ऑनर्स - 192 - 19 - 06
बीसीए - 120 - 12 - 00
बीबीए - 120 - 12 - 00

कॉमर्स कॉलेज
स्ट्रीम - कुल सीट्स - ईडब्ल्यूएस - एडमिशन
पासकोर्स - 792 - 79 - 06
एसएफएस - 504 - 50 - 00
ऑनर्स - 216 - 21 - 01
बीसीए - 144 - 14 - 00
बीबीए - 144 - 14 - 00

हमने स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट जमा कराने का मौका दिया, डेट भी बढ़ाई। साथ ही इस साल 20 परसेंट सीट्स भी बढ़ाई गई है। शिकायत लेकर आ रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रोसेस टफ होने के कारण सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहे हैं।
- प्रो. आरके कोठारी, वीसी राजस्थान यूनिवर्सिटी

ईडब्ल्यूएस के सर्टिफिकेट बनवाने में दिक्कतें आ रही हैं। एक-दो दिन में स्टूडेंट्स सर्टिफिकेट पेश कर देते हैं, तो एडमिशन दे दिया जाएगा।
- प्रो. जेपी यादव, प्रिंसिपल कॉमर्स कॉलेज