16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uniraj Admission 2020-21: स्नातक यूजी कोर्सेज की दूसरी कटऑफ जल्द होगी जारी, फर्स्ट कटऑफ यहां से करें चेक

Uniraj Admission 2020-21: राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक यूजी कोर्सेज की पहली कटऑफ सूची बुधवार शाम को जारी कर दी है। पहली सूची में 90 फीसदी से अधिक...

2 min read
Google source verification
Rajasthan University

Rajasthan University: कल से शुरू होगी सेमेस्टर परीक्षाएं

Uniraj Admission 2020-21: राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक यूजी कोर्सेज की पहली कटऑफ सूची बुधवार शाम को जारी कर दी है। पहली सूची में 90 फीसदी से अधिक या उसके आस-पास अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जगह मिली है। दरअसल, लिस्ट पहले मंगलवार को जारी होनी थी, लेकिन अवकाश होने के कारण इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। मालूम हो कि महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में यूजी कोर्स सहित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा में मिलाकर सात हजार सीटें हैं। इनके लिए जयपुर. कटऑफ से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी राजस्थान विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

कोरोना के चलते उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस बार पर परसेंटाइल सिस्टम को स्थगित करते हुए 12वीं क्लास में परसेंटेज के आधार पर प्रवेश दिया गया है। प्रवेश के लिए जारी की गई पहली सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अब 5 सितंबर तक प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बार प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राहत देते हुए फिलहाल दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जमा करवाने के लिए छूट दी है। कॉलेज खुलने के बाद विद्यार्थी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जमा करवा सकेंगे। तो वहीं अब पहली सूची जारी होने के बाद 7 सितंबर को प्रवेश को लेकर दूसरी सूची जारी की जाएगी। महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में यूजी कोर्स सहित सात हजार सीटें हैं।

कॉलेज के कटऑफ
महाराजा कॉलेज बायो ग्रुप सामान्य 90.80 फीसदी, ओबीसी 87.40 फीसदी , एससी 83.40 फीसदी ,एसटी 80 फीसदी , ईडब्ल्यूएस 84 फीसदी, एमबीएस 83.20 फीसदी

महाराजा कॉलेज मैथ्स ग्रुप सामान्य 94.80 फीसदी, ओबीसी 93 फीसदी, एससी 90.20 फीसदी, एसटी 90.80 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 91.60 फीसदी, एमबीएस 91.20 फीसदी

महारानी कॉलेज बीए पास कोर्स सामान्य 95.40 फीसदी, ओबीसी 93.80 फीसदी एससी 90.80 फीसदी, एसटी 92.60 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 91 फीसदी

महारानी कॉलेज बीकॉम पास कोर्स सामान्य 95.40 फीसदी,ओबीसी 90.20 फीसदी, एससी 81.80 फीसदी, एसटी 76.60 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 84.40 फीसदी, एमबीएस 80.60 फीसदी

राजस्थान कॉलेज की बीए पास कोर्स
आरबीएसई सामान्य 93.60 फीसदी,ईडब्ल्यूएस 86.20 फीसदी,ओबीसी 91.20 फीसदी,एसबीसी 89.60 फीसदी,एससी 88.80 फीसदी,एसटी 89.60 फीसदी

सीबीएसई बोर्ड सामान्य 93.60 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 86.40 फीसदी ओबीसी 91.20 फीसदी, एससी 89.20 फीसदी, एसटी 89.40 फीसदी,

राजस्थान ओपन बोर्ड एससी 92.40 फीसदी
कॉमर्स कॉलेज बीकॉम पास कोर्स
सामान्य 92.80 फीसदी, ओबीसी 83.80 फीसदी, एससी 75.80 फीसदी, एसटी 66.40 फीसदी, एसबीसी 65.40 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 73.20 फीसदी

कॉमर्स कॉलेज बीबीए सामान्य 91.40 फीसदी,ओबीसी 83 फीसदी, एससी 67.80 फीसदी, एसटी 46.60 फीसदी, एसबीसी 66.80 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 71.40 फीसदी
कॉमर्स कॉलेज बीसीए सामान्य 85.60 फीसदी, ओबीसी 79.60 फीसदी, एससी 66.20 फीसदी,एसटी 64.80 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 55.00 फीसदी.